बैंक में पैसा डबल कैसे करें? - baink mein paisa dabal kaise karen?

Money Making Tips हर कोई धनवान बनना चाहता है. अपने पैसे को डबल करने की चाह किसे नहीं होती है. और बाजार में भी तमाम स्कीम्स हैं जो दावा करती है कि इतने दिनों में आपका पैसा डबल हो जाएगा. 

आखिर यह सवाल कभी ना कभी तो आता होगा कि आखिरकार पैसा डबल कैसे होता है. ऐसा कौन सा फार्मूला है जिसे अपना कर अपने फाइनेंशियल सपनों को पूरा किया जा सकता है. पैसा डबल करे के पीछे काम करता है चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest).

अगर आप इस चक्रवृद्धि ब्याज के फार्मूले को समझ लेते हैं तो आप भी अपने पैसे को दोगुना कर सकते हैं. 

कितने साल में दोगुना होता है पैसा (Double your investment)
वैसे तो बैंकों की ब्याज दर बहुत कम है, फिर भी अगर समझदारी से काम लिया जाए तो बैंक की स्पीड से पहले आप अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं. आपको लगातार बचत करते रहना है. आपका पैसा 7 साल में दोगुना हो जाएगा और आपके निवेश को बढ़ाने के काम करेगा चक्रवृद्धि ब्याज. चक्रवृद्धि का फायदा लॉन्ग टर्म (Long term) निवेश में देखने को मिलता है.

कैसे काम करता है चक्रवृद्धि (How compound interest works)
मान लीजिए आप 1000 रुपये कहीं जमा करते हैं और उस पर सालाना 10 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. एक साल बाद आपके पास 1100 रुपये होंगे. अगले वर्ष चक्रवृद्धि के कारण आपको 1100 रुपये पर 10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा और आपके पैसे बढ़कर 1210 रुपये हो जाएंगे. फिर अगले वर्ष 1210 रुपए पर 10 प्रतिशत ब्याज प्राप्त होगा और यह सिलसिला साल दर साल चलता रहेगा. समय के साथ आपका पैसा आपको बढ़ता दिखाई देगा.

कब होगा आपका पैसा दोगुना (double money)
आपकी बचत के पैसे दोगुने कब होंगे इसकी गणना का एक आम नियम काफी प्रचलित है और ये है रूल 72. फाइनेंस के क्षेत्र में इसका खूब इस्तेमाल होता है. रूल 72 के जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपके निवेश के पैसे कितने समय में दोगुने हो जाएंगे. आइए इसका फॉर्मूला जानते हैं.

उदाहरण से समझें
अगर आप 1000 रुपए का निवेश करते हैं जिस पर सालाना 10 प्रतिशत का चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है तो रूल 72 के अनुसार इस निवेश को दोगुना होने में 72/10=7.2 साल लगेंगे. अगर आप इससे बड़ी राशि का निवेश करते हैं तो वह राशि 7 साल बाद बढ़कर 2 गुनी हो जाएगी.

जल्द करें निवेश की शुरूआत (investment plans)
बड़ी बचत के लिए हमें जल्दी शुरुआत करनी होगी. अगर आप 25 साल की उम्र से 5,000 रुपये का निवेश शुरू करते हैं. और इस पर सालाना 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में आपके पास एक करोड़ रुपए से अधिक का फंड होगा.

एसआईपी के जरिए करें निवेश (systematic investment plan)
म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के निवेश पर 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल जाता है. इसलिए समझदारी इसी में है कि हर महीने एक तय अमाउंट की एसआईपी शुरू कर लें. एसआईपी भले ही कम पैसे ही हो, लेकिन आने वाले समय में यह आपके लिए एक अच्छी रकम इकट्ठा कर देगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पीपीएफ पर अभी 7.1 परसेंट की दर से ब्याज मिल रहा है. आपको 72 में 7.1 से भाग देना होगा जिसका रिजल्ट 10.14 आएगा. यानी कि पीपीएफ में 10.14 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा. आपने जितने रुपये निवेश किए, उस हिसाब से रिटर्न का अंदाजा लगा लें.

बैंक में पैसा डबल कैसे करें? - baink mein paisa dabal kaise karen?

पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भी शामिल है.

बचत की योजनाओं में हम पैसे इसलिए लगाते हैं ताकि कम समय में अधिक रिटर्न मिले. ऐसी स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), रेकरिंग डिपॉजिट (RD), फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) आदि के नाम आते हैं. इन स्कीम की खासियत कम समय में अधिक रिटर्न मिलने और पूंजी की सुरक्षा होती है. इस तरह की स्कीम सरकार द्वारा समर्थित होती है, इसलिए जमा पूंजी डूबने का खतरा नहीं होता. ब्याज दरें भी सरकार तय करती हैं, इसलिए एक निश्चित कमाई का भी आश्वासन मिलता है. ऐसी स्कीम में आप कम उम्र में ही निवेश कर दें तो उम्र के अंतिम पड़ाव से पहले ही बड़ी रकम जमा हो जाएगी. इससे आपके रिटायरमेंट की टेंशन जाती रहेगी. रिटायरमेंट के वक्त आपको जरूरी खर्च के बारे में नहीं सोचना होगा. आप चाहें तो इन स्कीम में पैसे लगाकर निवेश को आसानी से डबल भी कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कि अगर पीपीएफ या फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किया है, तो कितने साल के बाद आपकी जमा पूंजी डबल होकर मिलेगी. आपका पैसा तो डबल होगा ही, टैक्स का फायदा भी मिलेगा. पीपीएफ की जहां तक बात है तो यह स्कीम EEE की श्रेणी में आती है. यानी कि आपको जमा पैसे और उसके ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है. आप इस स्कीम में निवेश पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं.

पीपीएफ में कब डबल होगा पैसा

डबल पैसे के बारे में जानने के लिए आपको रूल 72 के बारे में जानना चाहिए. इस रूल में आपको निवेश के रिटर्न या ब्याज को 72 से भाग देना होता है. इससे जो भी संख्या मिलेगी, वह एकदम सटीक होगी और बताएगी कि कितने साल में निवेश की राशि डबल हो जाएगी. उदाहरण के लिए अगर आपने पीपीएफ में निवेश किया है और जानना चाहते हैं कि कितने साल में पैसा डबल होगा, तो रूल 72 से आसानी से जान सकेंगे. पीपीएफ पर अभी 7.1 परसेंट की दर से ब्याज मिल रहा है. आपको 72 में 7.1 से भाग देना होगा जिसका रिजल्ट 10.14 आएगा. यानी कि पीपीएफ में 10.14 साल में आपका पैसा डबल हो जाएगा. आपने जितने रुपये निवेश किए, उस हिसाब से रिटर्न का अंदाजा लगा लें.

FD में कब डबल होगा पैसा

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी कि FD के लिए भी आपको रूल 72 अप्लाई करना होगा. ध्यान रहे कि निवेश पर ब्याज तभी अधिक से अधिक मिलेगा, जब दर संतोषजनक रहेगी. एफडी पर फिलहाल 2.90 परसेंट से लेकर 7 परसेंट तक ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 7.50 फीसद तक है. आप इसी आधार पर जान सकते हैं कि एफडी के निवेश पर कितने साल में पैसा डबल होगा. 5 साल से अधिक अवधि की एफडी देखें तो बैंकों की अधिकतम ब्याज दर 6.25 परसेंट के आसपास है. यह दर सालाना आधार पर दी जाती है. यहां रूल 72 अप्लाई करें तो एफडी में जमा पैसा 11 साल में डबल हो जाएगा. एफडी में एक बात ध्यान रखें कि एफडी की ब्याज दर पर टैक्स लगता है. आप जिस टैक्स स्लैब में होंगे, उस हिसाब से टैक्स देना होगा.

बैंक में एफडी करने से कितने दिन में डबल होती है?

आप इसी आधार पर जान सकते हैं कि एफडी के निवेश पर कितने साल में पैसा डबल होगा. 5 साल से अधिक अवधि की एफडी देखें तो बैंकों की अधिकतम ब्याज दर 6.25 परसेंट के आसपास है. यह दर सालाना आधार पर दी जाती है. यहां रूल 72 अप्लाई करें तो एफडी में जमा पैसा 11 साल में डबल हो जाएगा.

1 साल में पैसा डबल कैसे करें?

साधारण निवेश जैसे FD, बैंक या सरकारी योजनाओं में आपका पैसा 1 साल में डबल हो जाये ऐसा सम्भव नहीं है। किसी म्यूचुअल फंड या बड़े स्टॉक से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लेकिन यदि आप कहें कि, साल भर में आपका पैसा डबल होगा तो मैं इसे नहीं मानूँगा।

पोस्ट ऑफिस में 5 लाख का ब्याज कितना है?

लगभग 7 हजार हर महीने जमा करने पर मिलेंगे 5 लाख अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 7 हजार 174 रुपये 5 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 5 साल बाद 5.8 परसेंट की ब्याज दर पर 5 लाख रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे.

SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है?

कितने टाइम में होगा पैसा डबल वहीं अगर भारतीय स्टेट बैंक में FD करवाते हैं तो यहां अधिकतम ब्याज 5.4% मिल रहा है. ऐसे में रूल 72 के अनुसार अगर आप इस इस स्कीम में इनवेस्ट करते हैं तो पैसे को डबल होने में 13 साल 3 महीने का समय लगेगा.