भारत में सबसे पुराना बैंक कौन सा है - bhaarat mein sabase puraana baink kaun sa hai

हमारे देश का सबसे पुराना पहला बैंक जिसकी स्थापना वर्ष 1839 में कलकत्ता में कुछ व्यापारियों ने मिलकर की थी, इस बैंक का नाम उन्होंने यूनियन बैंक (Union Bank) रखा था। लेकिन ये बैंक लम्बे समय तक ना चल सका और 1848 में बंद हो गया।इसके बाद 1863 में एक और नए बैंक की स्थापना हुई जिसका नाम बैंक ऑफ़ अपर इंडिया (Bank of Upper India) रखा गया, लेकिन ये बैंक भी ज्यादा समय तक ना चल सका और 1913 बंद हो गया। इसके बाद वर्ष 1865 में एक और नए बैंक की स्थापना हुई जिसका नाम इलाहबाद बैंक (Allahabad Bank ) रखा गया।

Show

वर्तमान में सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई। रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय प्रारंभ में कोलकाता में स्थपित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित किया गया।

भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा था?

इलाहाबाद बैंक भारत का सबसे पुराना सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। इसकी स्थापना वर्ष 1865 में हुई थी।

विश्व का सबसे पहला बैंक कौन है?

हमारे बारे में.

सबसे छोटा बैंक कौन सा है?

धनलक्मी बैंक फ़िलहाल दुनिया की और भारत की सबसे छोटी बैंक है.