भारत में सबसे फेमस फिल्म कौन सी है? - bhaarat mein sabase phemas philm kaun see hai?

इस आर्टिकल में हम आपको highest grossing Indian films के बारे में बता रहे हैं. क्योंकि इन दिनों भारतीय सिनेमा कि फिल्में देश में ही नहीं विदेशों में भी काफि पसंद कि जा रही हैं. इसलिए यहां कि फिल्में दुनियाभर में काफि अच्छी कमाई कर रही हैं.

यही वजह है कि अक्सर लोग यह जानना चाहते है कि भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में कौन सी हैं. देश में हर साल 25 से अधिक भाषाओं में 2000 से अधिक फिल्में बनती हैं. लेकिन कुछ फिल्में ही ऐसी होती है जो कमाई का इतिहास कायम करती हैं.

  • Top 20 Highest Grossing Indian Films in Hindi
  • 1. Dangal
  • 2. Baahubali 2
  • 3. KGF-2
  • 4. RRR
  • 5. Bajrangi Bhaijaan
  • 6. Secret Superstar

Top 20 Highest Grossing Indian Films in Hindi

हम आप लोगों को उन भारत में बनी हुई उन सभी भाषा कि फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई कि हैं. इस लिस्ट में हिन्दी, तमिल​, तेलुगू, कन्नड़​, मलयालम और पंजाबी सभी भाषाओं कि फिल्में शामिल हैं. तो आइए दोस्तों अब बिना किसी देरी के highest grossing Indian films के बारे में जानते हैं.

1. Dangal

साल 2016 में रिलीज हुई यह भारत में अभी तक कि सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म रही हैं. यह स्पोर्ट पर आधारित एक बायोग्राफिकल मनोरंजन फिल्म है जिसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था. इस फिल्म में आमिर खान, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख और सांक्षी तंवर नजर आई थी.

आमिर खान ने फिल्म में पहलवान महावीर सिंह फगोट का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. यही वजह रही कि इस फिल्म ने भारत के साथ साथ कई विदेशी फिल्मों के भी रिकार्ड तोड़ थे.

यदि हम इस फिल्म के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कि बात करें तो आपको बता दें कि इसने दुनियाभर में 2024 करोड़ का बिजनेस किया था. जो अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म ने नहीं किया हैं.

2. Baahubali 2

बाहुबली-2 ने भारत में फिल्मों कि सफलता की परिभाषा ही बदल दी थी. मुख्य रूप से तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म का निर्देशन राजामौली ने किया था. जिसमे प्रभास​, राणा दग्गुबती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी नजर आई थी.फिल्म में दर्शकों ने प्रभास अभिनित किरदार बाहुबली को काफि पसंद किया था. यह 2016 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली का दूसरा भाग था.

भारत में सबसे फेमस फिल्म कौन सी है? - bhaarat mein sabase phemas philm kaun see hai?

यदि फिल्म कि जबरद्स्त सफलता कि बात कि जाए तो सिर्फ 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड में 1810 करोड़ कि कमाई की थी. यह दूसरी भारतीय फिल्म थी जिसने बाक्स आफिस पर 1000 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था.

3. KGF-2

मुख्य रूप से कन्नड़ भाषा में बनी यह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म “केजीएफ” का दूसरा भाग हैं. जिसमें एक्टर यश ने मुख्य रॉकी की मुख्य भुमिका निभाई हैं. यश के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त​, रवीना टंडन और श्रीनिधी शेट्टी भी नजर आई थी. दमदार अभिनय, जबरदस्त एक्शन और बड़े स्टार से भरपूर इस फिल्म को भारत के अलावा दुनियाभर के दर्शकों ने काफि पसंद किया हैं.

भारत में सबसे फेमस फिल्म कौन सी है? - bhaarat mein sabase phemas philm kaun see hai?

आपको बता दें कि महज 100 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1250 करोड़ कि कमाई की हैं. यह कन्नड़ सिनेमा कि पहली फिल्म है जो 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं. केजीएफ 2 ने सिर्फ हिन्दी वर्जन में ही 400 करोड़ से अधिक का व्यवसाय किया हैं.

4. RRR

25 मार्च 2022 को रिलीज हुई यह एक तेलुगू फिल्म है जिसका निर्देशन भी राजामौली के द्वारा किया गया था. यह एक मल्टीस्टारर हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म है जिसमे जूनियर एन टी आर​, राम चरण​, अजय देवगन​, आलिया भट्ट और श्रेया शरण जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए थे.

यह फिल्म जितनी अपनी बड़े स्टार कास्ट कि वजह से चर्चा में रही थी उतनी ही अपने बजट को लेकर भी चर्चा में थी. जी हां फिल्म का बजट करीब 550 करोड़ था. लेकिन बजट अनुसार यह अपेक्षित कलेक्शन नहीं कर पाई थी.

RRR Movie ने जहां सिर्फ हिन्दी भाषा में 250 करोड़ से अधिक की कमाई तो वही दुनियाभर में 1,150 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई थी. हालांकि फिर भी यह फिल्म साल कि सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शामिल थी. दर्शकों ने फिल्म में जूनियर एन टी आर के किरदार और अभिनय को बेहद पसंद किया था. यही इस फिल्म कि सफलता की सबसे बड़ी वजह मानी जाती हैं.

5. Bajrangi Bhaijaan

यदि highest grossing Indian films की बात की जाए और सलमान खान अभिनित फिल्म बजरंगी भाईजान का नाम न लिया जाए ऐसा नहीं हो सकता हैं.भारत और पाकिस्तान के बीच एक प्रेम का रिस्ता कायम करने में यह फिल्म बेहद सफल मानी जाती हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित यह एक इस मनोरंजक फिल्म में सलमान खान​, करीना कपूर खान​, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे.

यह फिल्म न सिर्फ अपनी कहानी व बेहतरीन किरदारों और खूबसूरत संगीत की वजह से भी याद कि जाती हैं. मुख्य रूप से हिन्दी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 90 करोड़ था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म ने दुनियाभर में 969.06 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को हैरत में डाल दिया था.

दर्शकों ने फिल्म में सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय को बेहद पसंद किया था. यह न सिर्फ भारत बल्कि सलमान खान के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म मानी जाती हैं.

6. Secret Superstar

बालीवुड के जाने माने निर्देशक अद्वेत चंदन के निर्देशन में बनी यह एक पारिवारिक मोटिवेशनल फिल्म हैं. जिसमे आमिर खान और ज़ायरा वसीम मुख्य किरदार में नजर आई थी. इस म्यूजिकल फिल्म में आमिर खान से कही अधिक दर्शकों ने ज़ायरा वसीम के किरदार को पसंद किया था. यह फिल्म अपनी उम्मीद से कही ज्यादा सफल साबित रही थी.

यह भी पढ़े
Top 11 watch online movies sites & movie streaming sites
top 12 movies on netflix
Best 10 Short Video Mobile Apps For Android (free)
तमिल भाषा की 10 सबसे अधिक कमाने वाली फिल्मे
मलयालम भाषा की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में ​
20 All Time Blockbuster Telugu Films

वैसे तो इस फिल्म का बजट महज 15 करोड़ था लेकिन इसने दुनियाभर में 966.86 करोड़ का बिजनेस किया था. भारत के बाद सबसे क्यादा इस फिल्म ने चाइना में कमाई कि थी. यह आमिर खान के द्वारा निर्मित सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी मानी जाती हैं.

Rank Films Year Language Worldwide Collection
1. Dangal 2016 Hindi 2,024 करोड़
2. Baahubali-2 2017 Tamil, Telugu 1,810 करोड़
3. KGF-2 2022 Kannada 1,250 करोड़
4. RRR 2022 Telugu 1,150 करोड़
5. Bajrangi Bhaijaan 2015 Hindi 969.06 करोड़
6. Secret Superstar 2017 Hindi 966.86 करोड़
7. Pk 2014 Hindi 854 करोड़
8. 2.0 2018 Tamil 655.81 करोड़
9. Baahubali 2015 Tamil, Telugu 650 करोड़
10. Sultan 2016 Hindi 623.33 करोड़
11. Sanju 2018 Hindi 586.85 करोड़
12. Padmaavat 2018 Hindi 585 करोड़
13. Tiger Zinda Hai 2013 Hindi 565 करोड़
14. Dhoom 3 2017 Hindi 556 करोड़
15. War 2019 Hindi 475.5 करोड़
16. 3 Idiots 2009 Hindi 460 करोड़
17. Andhadhun 2018 Hindi 456.89 करोड़
18. Vikram 2022 Tamil 442.45 करोड़
19. Saaho 2019 Hindi, Tamil, Telugu 433.06 करोड़
20. Prem Ratan Dhan Payo 2015 Hindi 432 करोड़

>पहलगाम कैसे जाएं, कब जाएं और घूमने की जगह​|

>ऋतिक रोशन की आने वाली 4 धाकड़ फिल्में|

>10 Best Mobile Apps For Free Watch Movies & Web Series (Free)

दोस्तों यदि आप लोगों को हमारा यह highest grossing Indian films आर्टिकल अच्छा लगा हैं तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं. इसी तरह कि मनोरंजक और ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारी पढ़ते रहिए.

(Visited 8,713 times, 9 visits today)

भारत की सबसे फेमस मूवी कौन सी है?

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड 'बाहुबली' के नाम है। पीके ने ओवरऑल 792 करोड़ रुपए की कमाई की है। भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है बाहुबली... फिल्म 'बाहुबली' ने भारत में 500 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि 'पीके' का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 440 करोड़ रुपए है।

भारत की सबसे नंबर वन मूवी कौन सी है?

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फ़िल्में, पहले नम्बर पर कौनसी फिल्म हैं देखें.
बाहुबली: द बिगिनिंग (600.6 करोड़):.
सुल्तान (614.9 करोड़):.
पीके (742.3 करोड़):.
KGF चैप्टर 2 (939.2 करोड़, कमाई जारी है):.
दंगल (1924.7 करोड़):.

दुनिया की नंबर वन मूवी कौन सी है?

'एवेंजर्स एंडगेम' जोई रूसो और एंथनी रूसो निर्देशित इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर 'अवतार' से टाइटल छीन लिया था। लेकिन पिछले साल चीन में दोबारा रिलीज होने की वजह से एक बार फिर 'अवतार' नंबर वन पर है।

भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?

चलिए नजर डालते हैं अब तक बनी महंगी फिल्मों पर..
' 2.0', 543 करोड़ ... .
' बाहुबली : द बिगनिंग', 180 करोड़ ... .
' थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान', 300 करोड़ ... .
' धूम 3', 175 करोड़ ... .
' साहो', 300 करोड़ ... .
' पद्मावत', 215 करोड़ ... .
' टाइगर ज़िंदा है', 210 करोड़ ... .
' ज़ीरो', 200 करोड़.