भारत में कौन कौन सी सब्जियां उगाई जाती है? - bhaarat mein kaun kaun see sabjiyaan ugaee jaatee hai?

  1. खेती-बाड़ी

विश्वभर में कई सब्जियों का उत्पादन किया जाता है. अगर भारत की बात की जाए, तो विश्व में भारत का सब्जी उत्पादन में दूसरा स्थान है. विश्व में उगाई जाने वाली सब्जियों में भारत का अहम योगदान है. आपको बता दें कि हमारा देश फूलगोभी उत्पादन में पहले स्थान पर है, तो वहीं प्याज और बंदगोभी में दूसरा स्थान रखता है. देश में करीब 60 लाख हेक्टेयर भूमि पर सब्जियां उगाई जाती हैं. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों का प्रमुख स्थान है. आज हम आपको भारत की प्रमुख सब्जी और उनका प्रमुख उत्पादन कहां होता है, इसकी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं.

भारत में कौन कौन सी सब्जियां उगाई जाती है? - bhaarat mein kaun kaun see sabjiyaan ugaee jaatee hai?
Vegetable

विश्वभर में कई सब्जियों का उत्पादन किया जाता है. अगर भारत की बात की जाए, तो विश्व में भारत का सब्जी उत्पादन में दूसरा स्थान है. विश्व में उगाई जाने वाली सब्जियों में भारत का अहम योगदान है. आपको बता दें कि हमारा देश फूलगोभी उत्पादन में पहले स्थान पर है, तो वहीं प्याज और बंदगोभी में दूसरा स्थान रखता है. देश में करीब 60 लाख हेक्टेयर भूमि पर सब्जियां उगाई जाती हैं. 

इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत कई राज्यों का प्रमुख स्थान है. आज हम आपको भारत की प्रमुख सब्जी और उनका प्रमुख उत्पादन कहां होता है, इसकी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं.

1. टमाटर (Tomato)

इसकी खेती गर्म जलवायु में होती है, इसलिए यह एक गर्म जलवायु वाली सब्जी मानी जाती है. इसको करीब 21 से 23 डिग्री सेलसियस के तापमान पर उगाया जाता है. वैसे इसकी खेती देशभर में होती है, लेकिन इसका उत्पादन उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक में मुख्य रूप से किया जाता है.

2. बैंगन (Brinjal)

यह भारत की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण सब्जी है. इसकी खेती देश के लगभग सभी राज्यों में होती है. इसकी खेती पर्वतीय भागों में ग्रीष्म ऋतु होती है. बाकी अन्य राज्यों में सालभर में इसकी फसल दो बार उगाई जाती है. इसका उत्पादन पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में मुख्यतौर पर होता है.

3. बंदगोभी (Cabbage)

यह भारत की तीसरी सबसे महत्त्वपूर्ण सब्जी है, जो एक शीत ऋतु वाली सब्जी है, इसकी  खेती आर्द्र जलवायु की जाती है. इसके उत्पादन के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, बिहार, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल को मुख्य राज्य माना गया है.

4. प्याज (Onion)

इसको भारत की चौथी महत्त्वपूर्ण सब्जी माना गया है. कहा जाता है कि इसकी खेती करीब 4.8 लाख हेक्टेयर पर की जाती है, जिससे सालभर में 55 लाख टन का उत्पादन मिल जाता है. खास बात है कि इसकी खेती के लिए 15 से 25 डिग्री सेलसियस का तापमान उपयुक्त रहता है. इसको खरीफ और रबी, दोनों मौसम में उगाया जाता है. इसका उत्पादन उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र,  आंध्र प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में ज्यादा होता है.  

5. फूलगोभी (Cauliflower)

यह शीत ऋतु की मुख्य फसल है, जिसको 15 से 20 डिग्री सेलसियस तापमान की जरूरत पड़ती है. माना गया है कि फूलगोभी की खेती करीब 26 लाख हेक्टेयर भूमि पर होती है, जिससे सालभर में करीब 47 लाख टन उत्पादन मिल जाता है.

6. आलू (Potato)

आलू की फसल शीत ऋतु में उगाई जाती है. इसकी बुवाई के लिए तापमान 24 डिग्री सेलसियस, फसल की वृद्धि के समय 18 से 20 डिग्री सेलसियस तापमान की आवश्यकता पड़ती है. ध्यान दें कि आलू की फसल करीब 2300 मीटर की ऊंचाई पर उगाई जाती है. विश्व में भारत का आलू के उत्पादन में पांचवां स्थान है. बता दें कि आलू की खेती करीब 13 लाख हेक्टेयर भूमि पर होती है, जो सालभर में करीब 225 लाख टन उत्पादन देता है. अगर राज्यों में इसके उत्पादन की बात करें, तो उत्तर प्रदेश, , उत्तराखंड, बिहार, पश्चिमी बंगाल और हिमाचल प्रदेश का मुख्य स्थान है. इसके अलावा देश के अधिकतम राज्यों में इसकी खेती होती है.

7. मटर (Peas)

इसकी खेती ठंडे मौसम में होती है. किसान ध्यान दें कि अगर इसकी खेती के वक्त पाला पड़ जाए, तो इसकी फसल को काफी नुकसान पहुंचता है या फिर नष्ट भी हो सकती है.

8. गाजर (Carrot)

इसको जड़ वाली सब्जियों में सबसे प्रमुख माना जाता है, जो देशभर में उगाई जाती है. बता दें कि यह शीत ऋतु वाली फसल है. इसको 15 से 20 डिग्री सेलसियस तापमान की आवश्यकता पड़ती है. इसकी खेती अधिकतर उत्तरी भारत में होती है.

English Summary: india ranks second in vegetable production Published on: 25 March 2020, 05:45 IST

घर में कौन कौन सी सब्जी उगाई जाती है?

घर में कौन-कौन सी सब्जी लगा सकते है (Which vegetables can be planted at home?) रबी के मौसम की सब्ज़ियां: रबी में सब्ज़ियां सितम्बर-अक्टूबर में लगा सकते है जैसे- फूल गोभी, पत्तागोभी, शलजम, बैंगन, मुली, गाजर, टमाटर, मटर, सरसों, प्याज़, लहसुन, पालक, मेथी, आदि.

भारत में कौन कौन से फल और सब्जियां पहले से उगाई जाती है?

पूर्व काल से भारत में उगाए जाने वाले फल/सब्ज़ी हैं -.
आलू एवं टमाटर.
पत्तागोभी एवं आम.
आम एवं केला.
मटर एवं केला.

सबसे जल्दी उगने वाली सब्जी कौन सी है?

यानी बीज बोने से उन्हें तैयार होने में कम समय लगता है..
मूली मूली जल्दी बढ़ने वाली सब्जियों में से एक है. ... .
गाजर गाजर जल्दी बढ़ने वाली सब्जी में से नहीं है लेकिन अगर आप जल्दी बढ़ने वाली वैरायटी चुनते हैं तो इसकी जड़ों को फूटने में लगभग 6 हफ्तों का समय लगेगा. ... .
पालक ... .
हरी प्याज ... .
सैलेड लीफ.

कौन से महीने में कौन सी सब्जी उगाई जाती है?

जनवरी महीने के बाद फरवरी महीने मे भी आप बहुत सारी सभी को खेत या फिर अपने घर मे गमले आदि मे उगा सकते है। जैसे खीरा ककड़ी,लोबिया, लौकी ,पेठा, पालक, तरबूज ,खरबूजा ,फूलगोभी ,बैंगन ,भिंडी ,राजमा, शिमला मिर्च व अरबी, ग्वार, करेला इस तरह की सब्जी को आप फरवरी माह मे उगा सकते है।