आईफोन का कीमत - aaeephon ka keemat

Apple iPhone 11 on bumper discount: अगर आप भी मार्केट में लॉन्च हुए आईफोन 14 के लुक, डिजाइन और फीचर्स प्रभावित होकर आईफोन खरीदना चाहते हैं. तो आपके लिए अच्छी खबर है. नए iPhone 14 के लॉन्च होते ही पुराने आईफोन की कीमतों में गिरावट आई है. जल्द ही ई-कॉमर्स साइट पर फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सीजन सेल यानी The Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले ही आप iPhone 11 को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं आईफोन पर मिल रही डील के बारे में. 

इन ऑफर्स के साथ खरीदें iPhone 11

iPhone 11 की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 43,900 रुपए है. अगर आपके पास Axis Bank का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो फोन पर 5% तक की छूट पा सकते हैं. वहीं Flipkart pay later से पेमेंट करने पर आपको 1,000 रुपए तक का गिफ्ट कार्ड मिल सकता है.  इसे EMI के जरिए भी 1,501 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं अगर आप एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन को खरीदना चाहते हैं, तो मौजूदा फोन के एक्सचेंज पर आपको 17,000 रुपए की बचत होगी. हालांकि एक्सचेंज ऑफर इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल क्या है. अगर एक्सचेंज ऑफर के पूरा फायदे की बात करें, तो आपको आईफोन 11 26,900 रुपए की कीमत के साथ मिल सकता है.

iPhone 13 और iPhone 12 Mini पर तगड़ा डिस्काउंट

इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट के iPhone 13 Series, iPhone 12 mini को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. Apple iPhone 13 की कीमत 49,990 रुपए हैं, लेकिन आप इसे कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने माइक्रो साइट पर इसे टीज किया है. वहीं iPhone 13 Pro की कीमत 89,990 रुपए है, जबकि iPhone 13 Pro Max की कीमत 99,990 रुपए से शुरआत होती है. 

फिलहाल iPhone 13 की फ्लिपकार्ट पर कीमत 69,900 रुपए हैं. वहीं प्रो वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए हैं, जबकि iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,26,000 रुपए से शुरू होती है. 

इन मॉडल्स पर भी मिलेगी छूट

बाकि आईफोन मॉडल्स पर भी Flipkart Sale में डिस्काउंट मिलेगा. यहां से आप iPhone 12 mini को आप 39,990 रुपये या इससे भी कम में खरीद सकेंगे. वहीं आईफोन 11 के लिए आपको 29,990 रुपए देने होंगे. 

iPhone 11 स्पेसिफिकेशंस

6.1 इंच की लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले
रेजोल्यूशन 828x1792 पिक्सल
4GB रैम और 64GB स्टोरेज 
इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का पहला कैमरा 
f/2.4 अपर्चर के साथ 12MP का दूसरा कैमरा 
इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा
Apple A13 Bionic चिप 
3110mAh बैटरी 
iOS 13 पर काम करता है
इसकी लंबाई 150.90
चौड़ाई 75.70
मोटाई 8.30 
वजन 194 ग्राम है
सेफ्टी के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है

महीने की शुरुआत में iPhone 14 Series लॉन्च करने के बाद Apple ने iPhone 13 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की थी। अब एक बार फिर इस डिवाइस की कीमत कम की गई है। साल 2021 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च यह डिवाइस अब तक 69,900 रुपये की नई कीमत पर लिस्टेड था।  वहीं, नए प्राइस कट के बाद अमेजन पर iPhone 13 की कीमत 65,900 रुपये दिख रही है।

नए प्राइस कट के बाद आईफोन 13 की कीमत कम हो गई है और Amazon Great Indian Festival Sale में इस डिवाइस पर बड़ा डिस्काउंट भी मिलने वाला है। 23 सितंबर से शुरू हो रही सेल में पिछले साल लॉन्च यह डिवाइस खरीदने का अच्छा मौका ग्राहकों के पास होगा। सबसे कम कीमत पर आईफोन 13 का 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट खरीदा जा सकेगा। 

दूसरे देशों में सस्ते तो भारत में महंगे क्यों हैं आईफोन? क्या सरकार है जिम्मेदार?

आईफोन 13 मॉडल्स की नई कीमत
128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए ग्राहकों को 65,900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 256GB वेरियंट की कीमत अब 74,900 रुपये हो गई है। वहीं, 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत अब 99,900 रुपये रख दी गई है। शॉपिंग वेबसाइट पर 14,850 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

डिवाइस में मिलती है 5G कनेक्टिविटी
पिछले साल लॉन्च ऐपल डिवाइस में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के अलावा सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन मिलता है। ऐपल A15 बायोनिक चिपसेट के अलावा इसमें 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा और 12MP+12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। IP68 रेसिस्टेंस के साथ आने वाले इस डिवाइस के साथ 19 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है।

Apple iPhone 14 सीरीज की धमाकेदार एंट्री, जबर्दस्त फीचर्स के साथ आए कंपनी के नए फोन

आईफोन 12 की कीमत भी हुई पहले से कम
अमेजन वेब पेज से सामने आया है कि इस सप्ताह होने वाली सेल में आईफोन 12 भी 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। अभी आईफोन 12 के बेस मॉडल की कीमत भारत में 59,990 रुपये हो गई है और इसे भी प्राइस कट मिला है। 

  • Hindi News
  • Tech
  • Gadgets News
  • iphone 13 128gb price in india at the price of iphone 12 check out disount and offers

Produced by

तरुण चड्ढा

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Feb 3, 2022, 10:48 PM

Apple iPhone 13 Price Offers: बजट सिर्फ iPhone 12 है लेकिन खरीदना है आईफोन 13 तो हम आपको बता रहे हैं इस पर मिलने वाले बढ़िया ऑफर्स के बारे में।

iPhone 13 128GB मॉडल मिल जाएगा iPhone 12 के रेट में, ऑफर देख मन में फूटेगा लड्डू

Apple iPhone 13 Price in India: मन है ऐपल आईफोन 13 लेने का लेकिन कीमत ज्यादा लग रही है जिस वजह से बजट नहीं है तो टेंशन छोड़िए क्योंकि इस मॉडल पर ऑनलाइन India istore रिटेल स्टोर के जरिए 29,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है। इतनी बंपर छूट के बाद ग्राहकों को iPhone 13 मॉडल जो है वो iPhone 12 की कीमत में पड़ जाएगा। आइए आपको बताते हैं क्या है ऑफर और कितने रुपये में खरीद सकते हैं आईफोन 13 का 128 जीबी मॉडल।आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये iPhone 13 Offer जो है वो एक्सचेंज ऑफर है और केवल iPhone XR को एक्सचेंज करने पर ही ये डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिन ग्राहकों के पास iPhone XR नहीं है तो उन्हें 5000 रुपये का इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट के अलावा ICICI बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड और कोटक बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड और एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 6000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं लेकिन अमाउंट फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा।

iPhone 13 128GB Price in India
इस मॉडल को 6000 रुपये के कार्ड कैशबैक और 5000 रुपये इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट और आईफोन एक्सआर 64 जीबी (गुड कंडीशन में) एक्सचेंज वैल्यू के बाद ग्राहकों को 50,900 रुपये (एमआरपी 79,900 रुपये) में मिल जाएगा।

(फोटो- indiaistore)


iPhone 13 256GB Price in India
इस आईफोन मॉडल को डिस्काउंट के बाद 60,900 रुपये (एमआरपी 89,900 रुपये) में बेचा जा रहा है डिस्काउंट में 5000 रुपये का इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट, कार्ड कैशबैक (6000 रुपये) और iPhone XR 64 GB (गुड कंडीशन में) एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।

iPhone 13 512GB Price in India
इस Apple iPhone मॉडल को 5000 रुपये के इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट और 6000 रुपये कार्ड कैशबैक के बाद 98,900 रुपये (एमआरपी 1,09,900 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस कीमत में डिस्काउंट और कैशबैक के अलावा आईफोन एक्सआर 64 जीबी (गुड कंडीशन में) एक्सचेंज वैल्यू के साथ मिलेगा।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • स्वास्थ्य ठंड में शरीर को गर्म रखते हैं ये सुपरफूड
  • Adv: Redmi स्मार्ट टीवी पर जोरदार ऑफर, उठाएं ऐमजॉन डील का फायदा
  • खबरें वर्षों बाद पर्दे पर दिखीं मीनाक्षी शेषाद्रि, बताया अमेरिका शादी करके गईं और कैसे बन गईं बावर्ची!
  • स्किन केयर Dark Circle को ठीक करने में मददगार हैं ये Cream, कुछ ही दिन में दिखेगा दमदार रिजल्ट
  • बिग बॉस BB16 शनिवार का वार लाइव: सौंदर्या के सामने आया गौतम का असली चेहरा, इस हफ्ते होगा शॉकिंग एविक्शन?
  • कार/बाइक इन 10 गाड़ियों की बंपर डिमांड से शोरूम में मच रही भारी भीड़, धड़ाधड़ बिक्री से टूटे सभी रिकॉर्ड
  • रिजल्ट्स जारी हुआ UGC NET का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से एक क्लिक में करें चेक
  • न्यूज़ 5 हजार में मिल रहा OnePlus 32 Inch, Flipkart से दबाकर ऑर्डर कर रहे हैं लोग
  • धर्म यात्रा इन मंदिरों में जाते ही निकल जाती है लोगों की चीख, जाने से पहले कहीं आप भी शुरू न कर दे भगवान के नाम का जाप
  • वीडियो बर्थडे के मौके पर विराट ने इंग्लैंड की ब्लाइंड जबरा फैन को दिया खास मैसेज
  • न्यूज़ कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाले सबसे भ्रष्ट, कांग्रेस भाई-भतीजावाद में लिप्त... सोलन में पीएम मोदी का अटैक
  • राजनीति राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती
  • भारत पालघर का पेच और ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला, फडणवीस ने खोल दिया पूरा राज
  • भारत नकली मेड‍िस‍िन की समस्‍या होगी खत्‍म! 300 दवाओं के पैकेट पर ‘बारकोड’ जरूरी किया जाएगा

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

आईफोन 13 की कीमत क्या है?

अब आप iPhone 13 Mini को 64,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे, यह कीमत फोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone 13 को आप 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस है.

आईफोन 12 कितने हजार का आता है?

वर्तमान में iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की Amazon पर कीमत 49,900 रुपये है। इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट 56,900 रुपये में लिस्टेड है। वहीं टॉप एंड 256GB स्टोरेज वेरिएंट 64,900 रुपये में उपलब्ध है।

आईफोन 14 कितने का है?

iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है।

आईफोन की सही कीमत क्या है?

भारत में आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये, आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,990 रुपये, आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,29,900 रुपये और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 रुपये रखी गई है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग