15 दिन में पेट की चर्बी कैसे कम करें? - 15 din mein pet kee charbee kaise kam karen?

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलपेट की चर्बी को तेजी से कम करने के लिए अपनाएं ये पांच उपाय, 15 दिनों में दिखने लगेगा फर्क 

आजकल अधिकतर लोग बढ़े हुए पेट या पेट की चर्बी की वजह से ज्यादातर लोग परेशान हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं बेहद आसान तरीके जिनसे आप जल्द से जल्द टमी को कम कर सकते हैं। टमी का फैट तब बढ़ता है जब...

15 दिन में पेट की चर्बी कैसे कम करें? - 15 din mein pet kee charbee kaise kam karen?

Pratima Jaiswalलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Wed, 23 Dec 2020 06:01 PM

आजकल अधिकतर लोग बढ़े हुए पेट या पेट की चर्बी की वजह से ज्यादातर लोग परेशान हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं बेहद आसान तरीके जिनसे आप जल्द से जल्द टमी को कम कर सकते हैं। टमी का फैट तब बढ़ता है जब अनावश्यक चर्बी कमर के आसपास जमा हो जाती है। जिसकी वजह से कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। 

नमक का रखें ध्यान
नमक वाले प्रॉडक्ट जैसे पैक किए हुए चिप्स, अचार का इस्तेमाल न करें। पैक किए हुए प्रॉडक्ट में लेबल्स जरूर चेक कर लें। क्योंकि इनमें सामान्य तौर पर ज्यादा नमक होता है। ज्यादा नमक खाना शरीर के लिए नुकसानदायक हैं क्योंकि इसके बाद प्यास कम लगती है।

जंक फूड
अगर आपके फ्रिज में जंक फूड की भरमार है, तो इन्हें तुरंत फ्रिज से निकाल दें और इनकी जगह ताजा फल सब्जियां और साबूत अनाज को शामिल कर लें। इसके साथ ही ज्यादा पके हुए फूड को भी खाने से बचना चाहिए। 

फलों का करें इस्तेमाल
फलों के जूस, एल्कोहल में काफी कैलोरी होती हैं और ज्यादातर समय शरीर का ब्लड शुगर लेवल खराब करते हैं। इसलिए फलों का जूस पीने से अच्छा है कि उन्हें ऐसे ही खाया जाए। अगर आप बेली फैट कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में ताजा फलों को शामिल कर लें।

चावल खाने से करें परहेज
अगर आपको चावल खाना पसंद है तो इसे तुरंत ब्राउन चावल, साबुत अनाज, ओट्स में बदल दें। 

सुबह के नाश्ते में करें ओट्स को शामिल
अगर आपको टमी का एकस्ट्रा फैट कम करना है, तो अपने दिन की शुरुआत ओट्स से करें। ओट्स में लो कैलोरी होते हैं और शरीर को धीरे-धीरे ऊर्जा देते हैं।

यह भी पढ़ें - सन्तरे के छिलके फेंक देती हैं, तो दोबारा ये गलती न करें! जानिए निखरी त्‍वचा के लिए कैसे करना है इसका इस्‍तेमाल

15 दिन में पेट की चर्बी कैसे कम करें? - 15 din mein pet kee charbee kaise kam karen?

1 हफ्ते में पेट की चर्बी कम करने के लिए क्या खाएं?

पेट की चर्बी कम करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खाना पर ध्यान देने की जरूरत होती है। इसमें आपको पता होना चाहिए कि बढ़ा हुआ पेट कम करने के लिए आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए।.
मीठा नहीं : ... .
पूरी नींद लें : ... .
नारियल पानी पिएं : ... .
एक्सरसाइज जरूर करें : ... .
सूप पिएं : ... .
ग्रीन टी पिएं : ... .
पानी में शहद :.

तेजी से पेट कैसे कम करें?

पेट कम करने के लिए कैसा डाइट प्लान रखें ?.
शुगर कम कर दें शुगर में फ्रक्टोज होता है जो पेट के चारों और फैट बढ़ाता है। ... .
डाइट में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं सोयाबीन, टोफू, नट्स जैसे फूड्स में प्रोटीन होता है। ... .
डाइट में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम करें ... .
हेल्दी ब्रेकफास्ट जरूर करें ... .
फाईबर वाले फूड्स लें.

15 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें?

नाश्ते में 300 कैलोरी नियमित रूप से प्रतिदिन लें। यह दिन की शुरुआत करने के लिए बेहतर रहेगा, दिन भर के दौरान आप 2 ज्यादा कैलोरी वाले भोजन कर सकते हैं। सुबह की कार्बोहाइड्रेट से परहेज करें। आपका शरीर उसे वसा में परिवर्तित करने की कोशिश करता हैं।

10 दिन में पेट की चर्बी कैसे कम करें?

लो कैलोरी फूड पर ध्यान केंद्रित करें, उबली हुई सब्जियां भी फायदेमंद होंगी। चाहें तो बिना शकर का जूस, सूप, ग्रीन टी, नारियल पानी, नींबू पानी का सेवन कुछ घंटों में कर सकते हैं। 3 बिस्किट, ब्रेड, नमकीन, चॉकलेट, चिप्स जैसी चीजों से दूरी बना लें।