15 अगस्त को कौन कौन से देश आजाद हुए हैं? - 15 agast ko kaun kaun se desh aajaad hue hain?

Independence Day : भारत के साथ ही ये देश भी 15 अगस्त को ही मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, इन देशों को भी इसी दिन मिली थी आजादी

Independence Day : भारत के साथ ही ये देश भी 15 अगस्त को ही मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, इन देशों को भी इसी दिन मिली थी आजादी

भारत में हर किसी को 15 अगस्त का बेसब्री से इंतजार रहता है। यह दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। इसी दिन 1947 में भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। भारत की इस आजादी में कई वीरों का अहम योगदान र

Yogesh Joshiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 15 Aug 2022 05:07 AM

हमें फॉलो करें

इस खबर को सुनें

0:00

/

ऐप पर पढ़ें

Independence Day 2022 : भारत में हर किसी को 15 अगस्त का बेसब्री से इंतजार रहता है। यह दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। इसी दिन 1947 में भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। भारत की इस आजादी में कई वीरों का अहम योगदान रहा है। भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए हैं। इस उत्सव को भारत सरकार आजादी के अमृत महोत्सव  के तौर पर मना रही है। इस बार के खास स्वतंत्रता दिवस के जश्न को और धूम धाम से मनाने के लिए भारत सरकार ने घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है। सरकार की देशभर में हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना है। सरकार 13 से 15 अगस्त तक घर तिरंगा अभियान चलाएगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं। इस दिन को बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। 

इस दिन भारत को 200 सालों के ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। स्वतंत्रता दिवस वो दिन है जो हमें हमारे स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग को याद दिलाता है। भारत को मिली ये आजादी बहुत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि इसके लिए देश के वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी और काफी संघर्ष किया। महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद के बलिदान के कारण ही आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं। भारत के साथ ही कुछ और देश भी 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। आइए जानते हैं भारत के अलावा किन देशों को 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी...

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

सभी जानते हैं हर साल 15 अगस्त को देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। हर भारतीय के लिए यह दिन बहुत खास रखता है। 1947 को इसी दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाली भारतीय 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हैं। लेकिन खास बात यह है कि 15 अगस्त को केवल भारत ही नहीं बल्कि कई देश अपने स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।

एक नजर विभिन्न देशों के स्वतंत्रता दिवस पर

भारत

भारत ने 15 अगस्त, 1947 को लगभग 200-वर्ष लंबे ब्रिटिश शासन से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की। भारत छोड़ने से पहले, ब्रिटिश हुकूमत ने भारत को दो स्वतंत्र राज्यों में विभाजित किया, हिंदू-बहुसंख्यक भारत और मुस्लिम-बहुल पाकिस्तान। पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को ही मनाता है। भारत इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया

उत्तर और दक्षिण कोरिया द्वारा मनाया जाने वाला एकमात्र समान सार्वजनिक अवकाश 15 अगस्त है, जिसे ‘नेशनल लिबरेशन डे ऑफ कोरिया’ कहा जाता है। 15 अगस्त 1945 को अमेरिका और सोवियत सेनाओं ने कोरियाई प्रायद्वीप पर जापानी कब्जे को समाप्त कर दिया था। इस दिन को ग्वांगबोकजेओल भी कहते हैं, जिसका अर्थ है टाइम ऑफ द रिस्टोरेशन ऑफ लाइट यानी प्राकश की वापसी का समय भी कहा जाता है। इसके तीन साल बाद स्वतंत्र कोरियाई सरकारें बनाई गईं।

बहरीन

बहरीन को 15 अगस्त, 1971 को आजादी मिली थी। इसी दिन ब्रिटिशों से इसे स्वतंत्र देश के रूप में घोषणा की और उसके बाद एक मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किए गए।

लिकटेंस्टीन

दुनिया का छठा सबसे छोटा राष्ट्र 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इसी दिन 1866 में लिकटेंस्टीन को जर्मनी के शासन से स्वतंत्रता मिली थी। खास बात ये है कि इस दिन लिकटेंस्टीन के सामान्य लोग यहां के शाही परिवार के बेहद करीब रहते हैं।

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक आफ कांगो

कांगोलेस 1960 से अब तक हर साल 15 अगस्त को राष्ट्रीय दिवस मनाता आ रहा है। 15 अगस्त को ही 80 वर्षों के अधीनता के बाद देश को फ्रांस से पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी।

पड़ोसी देश पाकिस्तान 14 अगस्त को आजादी का जश्न मनाता है, लेकिन 5 ऐसे देश हैं जो हमारे साथ यानी 15 अगस्त को ही आजादी का जश्न मनाते हैं.

भारत आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रहा है. देश 15 अगस्‍त 1947 को आजाद हुआ था और हमें आजादी मिले 75 वर्ष हो चुके हैं. इस वर्ष देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. घर-दफ्तर से लेकर वाहनों, संस्‍थानों और प्रतिष्‍ठानों में तिरंगा लहराया जा रहा है. 15 अगस्‍त को भी जश्‍न भरे माहौल में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया जाएगा. पड़ोसी देश पाकिस्‍तान 14 अगस्‍त को आजादी का जश्‍न मनाता है, लेकिन 5 ऐसे देश हैं जो हमारे साथ यानी 15 अगस्‍त को ही आजादी का जश्‍न मनाते हैं.

गल्‍फ कंट्री बहरीन को भी 15 अगस्‍त को ही आजादी मिली थी. यह देश भी ब्रिटिश उपनिवेशवाद का हिस्‍सा था. 1971 में बहरीन को आजादी मिली थी. हालांकि 1960 के दशक से ही ब्रिटिश आर्मी की बहरीन से वापसी शुरू हो गई थी. 15 अगस्त को दोनों देशों के बीच एक ट्रीटी हुई थी, जिसके बाद बहरीन ने आजाद देश के तौर पर ब्रिटेन के साथ अपने संबंध बनाए रखे. हालांकि 16 दिसंबर को बहरीन अपना नेशनल हॉलीडे मनाता है, जिस दिन इसा बिन सलमान अल खलीफा बहरीन की गद्दी पर काबिज हुए थे.

एक देश है लिकटेंस्टीन. यह दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है. यह देश भी 15 अगस्त 1866 को जर्मनी से आजाद हुआ था. वर्ष 1940 से ही 15 अगस्त को यहां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

अफ्रीकन कंट्री कॉन्गो भी 15 अगस्त को आजाद हुआ था. 1960 में यह देश फ्रांस के शासन से आजाद हुआ और फिर रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो बना. 1880 से ही कॉन्गो पर फ्रांस का कब्जा था. तब इसे फ्रेंच कॉन्गो कहा जाता था, जबकि 1903 के बाद इसे मिडिल कॉन्गो कहा जाने लगा था.

साउथ कोरिया भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है. 15 अगस्त 1945 को ही साउथ कोरिया ने जापान से आजादी हासिल की थी. यूएस और सोवियत की सेना ने कोरिया को जापान के कब्जे से रिहा कराया था. साउथ कोरिया में भी 15 अगस्‍त काे नेशनल हॉलीडे रहता है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग