12वीं साइंस के बाद क्या करना चाहिए? - 12veen sains ke baad kya karana chaahie?

वैसे 12th Class पास कर चुके Student College Life Enjoy करने के लिए जितने Excited होते हैं. उतने ही अपने फ्यूचर प्लांस के लिए थोड़ा परेशान भी रहते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि कि वह आगे जो भी Course करेंगे उसी के ऊपर उनका पूरा life पूरा करियर डिपेंड होगा और हर स्टूडेंट ब्राइट फ्यूचर ही चाहता है चाहे वह आर्ट्स स्टूडेंट हो ,कॉमर्स स्टूडेंट हो या साइंस स्टूडेंट हो.

अगर Science Student की बात करें तो उन्हें मिलने वाला मेजर बेनिफिट्स यह है कि वह साइंस के अलावा Non-Science Career option में भी एलिजिबल होते हैं यानी 12th class पास होने के बाद एक साइंस स्टूडेंट चाहे तो साइंस field मे आगे बढे या अपने Interest के base पे कॉमर्स या आर्ट्स choose कर ले.

यह फ्रीडम कई बार स्टूडेंट को कंफ्यूज भी कर देती है. इसलिए एक साइंस  स्टूडेंट को Clearly सोचकर रिसर्च कर डिसाइड करना चाहिए कि वह अपने करियर को किस डायरेक्शन में ले जाना चाहता है और साइंस स्टूडेंट को करियर गाइडेंस देने के लिए ही यह आर्टिकल आपके लिए है ताकि आप बेस्ट करियर ऑप्शन जान सके और खुद के लिए राइट Course चुन सके तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़े .

what-is-internship

12th ke baad kya kare science student

12वीं साइंस के बाद क्या करना चाहिए? - 12veen sains ke baad kya karana chaahie?
12th ke baad kya kare

चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि 12th साइंस के बाद Available  पॉपुलर कोर्सेज और करियर Options  के बारे में 12th साइंस स्टूडेंट के पास मेजर कोर्स PCB या PCM हुआ करती है. इसलिए इसके According कोर्सेज के बारे में जानते हैं.

   12th PCB के बाद क्या करें?

  1. Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery (MBBS)

एक Certified डॉक्टर बनने के लिए आप MBBS कि डिग्री ले सकते है जो कि ग्रेजुएशन level कि डिग्री होती है. इसकी Duration 5.5 year की होती है जिसमें एक साल  internship भी शामिल होता है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको  Neet Entrance Exam क्लियर करना होगा. what-is-internship

     2.Bachelor of Dental Surgery (BDS)

अगर आप डेंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको बीडीएस करना होगा जो कि 5 साल की Duration का अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है . MBBS के बाद मेडिकल कोर्स में सेकंड मोस्ट पॉपुलर कोर्स यही है. बीडीएस करने के लिए भी आपको एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना होगा.

     3. B.sc Science 

साइंस स्टूडेंट के द्वारा Choose किए जाने वाले मोस्ट पॉपुलर कोर्स में बीएससी साइंस कोर्स भी शामिल है, जैसे

  • B.sc Biology
  • B.sc Geology
  • B.sc Microbiology
  • B.sc Biotechnology
  • B.sc botany
  • B.sc Biomedical
  • B.sc in Bioinformatics
  • B.sc in Physiotherapy
  • B.sc in Forensic Science
  • B.sc in Nutrition
  • B.sc in Psychology

जैसे बहुत सारे कोर्स ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं. इस कोर्स के Duration 3 साल की होती है. इनके अलावा एक पीसीबी(PCB) स्टूडेंट को यह सारे कोर्सेज भी ऑफर किए जाते हैं.

  • Bachelor of Pharmacy (B. Pharma)
  • B.sc Nursing
  • Bachelor of Medical lab technology
  • Bachelor of Physiotherapy (BPT)
  • Bachelor of Occupational Therapy (BOT)
  • Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (BUSCH)
  • B.sc Home Science
  • B.sc Forensic Science
  • B.sc in Agricultural and Environment Science
  • B. tech and B.E in Biotechnology
  • Diploma Courses in operation Theatre technology
  • Medical Laboratory
  • X. Ray technology etc

पीसीबी(PCB) के बाद अब आगे जानते हैं 12th पीसीएम (PCM) से  क्लियर करने वाले स्टूडेंट के लिए कौन से बेस्ट कोर्सेज अवेलेबल होते हैं

12th PCM के बाद क्या करें?

1.Bachelor of Technology (B. tech) and Bachelor of Engineering (B.E)

पीसीएम(PCM) स्टूडेंट्स के लिए बीटेक (B. tech) और B.E most  पॉपुलर कोर्सेज ऑप्शन के रूप में गिने जाते हैं. यह इंजीनियरिंग फील्ड में 4 साल ड्यूरेशन के प्रोफेशनल अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होते हैं. इंजीनियरिंग में स्टूडेंट के पास ढेर सारे ब्रांच के ऑप्शन होते हैं,जैसे

  • Civil Engineering
  • Computer Science Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Aeronautical Engineering
  • Aerospace Engineering
  • Electrical Engineering
  • Electronics and Communication Engineering
  • Mining Engineering
  • Chemical Engineering
  • Biomedical Engineering etc

     12th Ke Baad Kya Kare

    2. Bachelor In Computer Applications (BCA)

बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस यानी कि आईटी(IT) एंड सॉफ्टवेयर बीसीए(BCA) ऐसे स्वटूडेंट के लिए बेस्ट कोर्स साबित हो सकता है जो कंप्यूटर लैंग्वेज की दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहता है .यह अंडर  ग्रैजुएट कोर्स  3 साल ड्यूरेशन की होता है और इस कोर्स के लिए एलिजिबल होने के लिए 12th क्लास में मैथमेटिक्स और इंग्लिश लैंग्वेज की स्टडी करना जरूरी है. कुछ कॉलेज में इस Criteria में वेरिएशन भी मिलता है.

    3. Bachelor of Architecture (B. Arch)

पीसीएम(PCM) स्टूडेंट का इंटरेस्ट अगर मेडिकल और इंजीनियरिंग की फील्ड से किसी अलग फील्ड में हो जैसे कि बिल्डिंग डिजाइन और कंस्ट्रक्ट करने में तो B. Arch का अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस 5 साल ड्यूरेशन की अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद आप लाइसेंसड और प्रोफेशनल आर्किटेक्ट बन सकते हैं ,इसके अलावा ऐसे बहुत सारे कोर्स है जिनमें आप बेस्ट ऑप्शन चूज ( choose) कर सकते हैं,जैसे

  • Bachelor of Science and pure Sciences
  • Bachelor of Science in IT & Software
  • Bachelor of Planning (B. Planning)
  • Bachelor of Static
  • Commercial Pilot training (flying training course)
  • Indian army technical entry scheme course etc

 12th  PCMB से पास करने वाले Student क्या करे ?

पीसीएमबी(PCMB) से पास 12th  क्लास करने वाले स्टूडेंट की बात की जाए तो 12th  क्लास में पीसीएमबी (PCMB) स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स के पास दोनों ही ग्रुप्स में से यानी कि पीसीबी(PCB) & पीसीएम(PCM) ग्रुप में से कोर्स ऑप्शन चूज करने का एडवांटेज होता है और इस तरह साइंस स्ट्रीम की कोर्स इसके बारे में तो आपने जान ही लिया.

लेकिन अभी आर्ट्स और कॉमर्स के ऐसे कोर्स के बारे में जानना बाकी है जिसे साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स Pursue कर सकते हैं तो चलिए आर्ट्स के ऐसे बेस्ट कोर्सेज के नाम आपको बताते हैं जो साइंस स्टूडेंट करना चाहेंगे.

  • Bachelor of Interior Design (BID)
  • Bachelor of Design in Animation
  • BA Humanities and Social Sciences
  • Bachelor of Fine arts (BFA)
  • BA in arts यानि कि Fine arts, Visual Arts, Performing arts
  • Bachelor of Mass Media (BMM)
  • Bachelor of Journalism (BJ)
  • BHM in Hospitability & Travel Diploma in Education (DED)

What to do after 12th Science Student?

आर्ट्स कोर्स के बारे में जानने के बाद आपको कॉमर्स स्ट्रीम के कोर्स के नाम भी बता देते हैं जिनके लिए 12th साइंस कंप्लीट कर चुके स्टूडेंट एलिजिबल होते हैं.

  • BBA LLB 5 year Integrated Program
  • Bachelor of Accounting and Finance (BAF)
  • B.com Pass Course
  • Bachelor of Financial Markets (BFM)
  • Bachelor In Banking and Insurance (BBI)

वैसे कोर्स जो Science, Arts, और Commerce तीनो ही Stream के स्टूडेंट कर सकते है 

आर्ट्स और कॉमर्स के मेजर कोर्स के अलावा भी बहुत सारे कोर्स होते हैं. जिन्हें हर Stream के स्टूडेंट कर सकते हैं यानी इन कोर्स को  साइंस ,आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही स्ट्रीम के स्टूडेंट 12th पास करने के बाद कर सकते हैं. इसलिए ऐसे ही कुछ Important & पॉपुलर कोर्स के नाम जान लेना आपके लिए बेनिफिशियल रहेगा.

  • Bachelor of Science in Design
  • Bachelor of Journalism & Mass Communication (BJMC)
  • Integrated B.ED
  • Bachelor of Vocation (B.Voc)
  • Bachelor of Social Work (BSW)
  • Chartered Accounting (CA)
  • Company Secretary (CS)
  • Certified Management Accounted (CMA)

डिप्लोमा कोर्स 12वीं के बाद

आपके लिए ऐसे बहुत सारे डिप्लोमा कोर्सेज भी अवेलेबल है. जिसमें आप अपने इंटरेस्ट के बेस पर साइंस स्ट्रीम में या इससे हटकर भी choose कर सकते हैं,जैसे

  • Diploma in Digital Marketing
  • Diploma in Medical Lab Technology
  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Radiological Technology
  • Diploma in Engineering
  • Diploma in Nutrition and Dietetics
  • Diploma in Nursing
  • Diploma in Industrial Safety
  • Diploma in Advertising
  • Diploma in Foreign language
  • Diploma in Banking
  • Diploma in Animation

दोस्तों इस आर्टिकल में हम 12th  क्लास साइंस स्ट्रीम से पास करने वाले स्टूडेंट के लिए बेस्ट कोर्सेज के बारे में जानकारी दी है. आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और कुछ Query हो तो हमें कमेंट करें हम आपकी Query को जरूर सॉल्व करेंगे.

12वीं साइंस के बाद कौन सा कोर्स बेस्ट है?

12वीं साइंस पीसीएम के बाद प्रमुख डिप्लोमा कोर्स निम्नलिखित हैं:.
डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग.
डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी.
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट.
डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग.
डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग.
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग.
डिप्लोमा इन डाटा साइंस.
डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया.

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा एक शॉर्ट टर्म प्रैक्टिकल पाठ्यक्रम है जो ब्यूटी और त्वचा देखभाल के अध्ययन से संबंधित है। यह 10 वीं के बाद लड़कियों के लिए सबसे फेमस कोर्सों में से एक है, क्योंकि यह एक ब्यूटीशियन कोर्स है और लड़कियों को ब्यूटीशियन में बहुत दिलचस्पी होती है।

12वीं पास करने के बाद क्या करना चाहिए?

आप 12वीं के बाद इंजिनियरिंग या मेडिकल कोर्स भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना जरूरी है। कॉमर्स के फील्ड में भी काफी विकल्प हैं, जिनमें से छात्र अपनी पसंद से चुन सकते हैं। इस स्ट्रीम के छात्र भविष्य में एमबीए, सीएस, सीए, फाइनैंशल ऐनालिस्ट जैसे क्षेत्रों में सुनहरा करियर बना सकते हैं।

कौन सा कोर्स अच्छा है?

जॉब के लिए बेस्ट कोर्सेज.
कंटेंट मार्केटिंग राइटिंग.
एनिमेशन कोर्स.
फोटोग्राफी कोर्स.
मार्केटिंग कॉपीराइटर.
गेम प्रोग्रामर.