दिल्ली में कौन कौन सी जगह पानी नहीं आएगा? - dillee mein kaun kaun see jagah paanee nahin aaega?

  • सब
  • ख़बरें
  • वीडियो

  • India | Reported by: शरद शर्मा, Edited by: चंदन वत्स |बुधवार जून 8, 2022 11:19 PM IST

    हरियाणा से अगर सप्लाई नॉर्मल नहीं हुई, तो पानी की कम सप्लाई की वजह से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता पर 9 जून की सुबह से असर पड़ सकता है.

  • Delhi | Reported by: भाषा |रविवार मई 22, 2022 05:03 PM IST

    हिमाचल प्रदेश ने यमुना के अपने हिस्से के पानी को दिल्ली को 21 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से बेचने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत ताजेवाला से दिल्ली तक पानी पहुंचाना था.

  • India | Reported by: शरद शर्मा |मंगलवार मई 17, 2022 10:15 PM IST

    CM खट्टर ने कहा कि दिल्ली को उनके हिस्से के अनुसार 1050 क्यूसिक पानी की सप्लाई की जा रही है. मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली को उनके हिस्से अनुसार 1050 क्यूसिक पानी दिया जा रहा है.

  • Delhi | Reported by: ANI, Edited by: अमरीश कुमार त्रिवेदी |सोमवार मई 16, 2022 06:27 PM IST

    Delhi Water Crisis : 17 मई और उसके आगे तालाब में जल स्तर सामान्य होने तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. ऐसे में लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वो पर्याप्त मात्रा में जल का भंडारण कर लें. वाटर टैंक भी मांग के अनुसार उपलब्ध कराया जाए.

  • India | Reported by: भाषा |रविवार अप्रैल 17, 2022 12:36 AM IST

    हरियाणा के सिंचाई विभाग को लिखे एक पत्र में दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि यमुना नदी में शनिवार को वजीराबाद तालाब पर प्रदूषण स्तर (अमोनिया की मात्रा) 7.5 पीपीएम (पार्ट्स पर मिलियन) था जो ‘‘0.9 पीपीएम की शोधित सीमा से ज्यादा है.’’

  • India | Reported by: शरद शर्मा |रविवार नवम्बर 7, 2021 06:44 PM IST

    राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों को रविवार को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा. बताया जा रहा है यमुना नदी में हरियाणा की ओर से आ रहे पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ जाने से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी घट गई है जिसके बाद राज्य में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है.

  • Cities | Reported by: शरद शर्मा |रविवार नवम्बर 7, 2021 12:07 AM IST

    यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी सप्लाई बाधित रहेगी. यमुना में प्रदूषण बढ़ने के चलते रविवार को दिल्ली के बड़े हिस्से को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. इसमें उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के इलाके शामिल हैं. यमुना में अमोनिया की स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सोनिया विहार, भागीरथी चंद्रावल, ओखला वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पानी पंपिंग का काम बाधित हो गया है. 

  • India | Reported by: शरद शर्मा |गुरुवार फ़रवरी 25, 2021 02:04 PM IST

    राघव चड्ढा के अनुसार, रावी-ब्यास का पानी दिल्ली की कुल सप्लाई का 25% है. उन्‍होंने कहा कि हमें बताया जा रहा है कि इस पानी (राबी-ब्यास) को केंद्र सरकार अगले एक माह के लिए रोकने जा रही है. बताया जा रहा है मेन्टेनेन्स के नाम पर ऐसा किया जा रहा है .

  • India | Reported by: शरद शर्मा, Edited by: तूलिका कुशवाहा |रविवार फ़रवरी 14, 2021 12:53 PM IST

    उत्तराखंड में आपदा के चलते गंग नहर में हद से ज्यादा मलबा, गाद, कीचड़, लकड़ी की राख और पौधों के टुकड़े वगैरह आ रहे हैं, जिसके चलते दिल्ली में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में दिक्कत हो रही है.

  • Cities | Reported by: शरद शर्मा, Edited by: सूर्यकांत पाठक |शनिवार अक्टूबर 31, 2020 05:30 PM IST

    दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढ़ा (Raghav Chadha) ने अमोनिया का स्तर दोबारा बढ़ने से प्रभावित हुए दिल्ली जल बोर्ड के सोनिया विहार प्लांट का दौरा किया. अपने दौरे में डीजेबी उपाध्यक्ष ने सुनिश्चित किया कि प्लांट का कामकाज 70-80 प्रतिशत क्षमता पर दोबारा शुरू हो जाए. उन्होंने सोनिया विहार प्लांट पर वरिष्ठ अधिकारियों और चीफ इंजीनियर (वॉटर) के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और सोनिया विहार और भागीरथी प्लांट में दोबारा पूरी क्षमता के साथ काम शुरू करने का निर्देश दिया. इन प्लांटों से दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और एनडीएमसी के कुछ इलाकों में पानी सप्लाई (Water Supply) किया जाता है.

और पढ़ें »

'Delhi water supply' - 13 वीडियो रिजल्ट्स

और देखें »

दिल्ली में पानी कितने बजे आएगा?

(Delhi Air Quality) क्या रहेगा Air Quality Index?

दिल्ली में पानी की क्या स्थिति है?

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से लोग अब परेशान होने लगे हैं. कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है. पुलिस ने लोगों की सहूलियत के लिए ऐसे इलाकों की लिस्ट जारी की है, जहां से गुजरने पर लोगों को समस्या हो सकती है.

साउथ दिल्ली में पानी कब आएगा?

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन, सुंदर नगर, लोधी रोड और आसपास के इलाके और एनडीएमसी एरिया में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. ये जानकारी दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दी गई. ये वॉटर सप्लाई आज यानी 7 अक्टूबर 2022 शाम को और कल यानी 8 अक्टूबर 2022 सुबह के समय बाधित रहेगी.

दिल्ली में पानी की कमी क्यों हो रही है?

दिल्ली का तापमान अचानक बढ़ने से पानी की डिमांड बढ़ गई है और पानी के स्टोरेज में वाष्पीकरण की वजह से भी पानी कम हो रहा है। दिल्ली में दूसरे राज्यों से जो पानी आ रहा है, उसमें गंदगी है जिससे प्रोडक्शन पर असर पड़ रहा। इसके अलावा वजीराबाद तालाब का सामान्य जलस्तर 674.5 से घटकर 667 फीट हो गया है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग