मक्खनपुर डाकखाने के लिए रवाना होते समय लेखक ने क्या क्या तैयारियाँ कीं स्मृति पाठ के आधार पर लिखिए? - makkhanapur daakakhaane ke lie ravaana hote samay lekhak ne kya kya taiyaariyaan keen smrti paath ke aadhaar par likhie?

डाकखाने में पत्र डालने जाते समय लेखक ने क्या-क्या तैयारियाँ कीं और क्यों?

Solution

डाकखाने में पत्र डालने जाते समय लेखक ने निम्नलिखित तैयारियाँ कीं-

  • उसने और उसके छोटे भाई ने अपने-अपने कानों को धोती से बाँधा।
  • उसने अपना मजबूत बबूल का डंडा साथ लिया।
  • उनकी माँ ने उन्हें भुनाने के लिए चने दिए।
  • उन्होंने सिर पर टोपियाँ लगाईं।

उन्होंने ये तैयारियाँ इसलिए की क्योंकि सरदी के मौसम में तेज़ हवा हड्डियों को भी कँपा रही थी।

Concept: गद्य (Prose) (Class 9 B)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN

डाकखाने में पत्र डालने जाते समय लेखक ने क्या क्या तैयारियाँ कीं और क्यों?

डाकखाने में पत्र डालने जाते समय लेखक ने क्या-क्या तैयारियाँ कीं और क्यों? उसने और उसके छोटे भाई ने अपने-अपने कानों को धोती से बाँधा। उसने अपना मजबूत बबूल का डंडा साथ लिया। उनकी माँ ने उन्हें भुनाने के लिए चने दिए।

स्मृति कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि मक्खनपुर पढ़ने जाने वाली टोली को लेखक ने वानर टोली क्यों कहा है?

मक्खनपुर पढ़ने जाने के रास्ते में एक सूखा कुआँ था। उसमें एक साँप गिर गया था। अपने नटखट स्वभाव के कारण साँप को तंग करने और उसकी फुसकार सुनने के लिए बच्चे कुएँ में ढेले फेंका करते थे। उसकी आवाज़ सुनने के बाद अपनी आवाज़ की प्रतिध्वनि सुनने की इच्छा उनके मन में रहती थी।

लेखक जब चिट्टियां डालने के लिए मक्खनपुर डाकखाने में गया तब उसके साथ कौन था ?( स्मृति पाठ के अनुसार?

इसे सुनेंरोकेंउत्तरः लेखक जब अपने बड़े भाई द्वारा दी गई चिट्ठियों को मक्खनपुर के डाकखाने में डालने के लिए अपने छोटे भाई के साथ जा रहा था, तब रास्ते में कुएँ वाले साँप को ढेले मारकर उसकी फुँफकार सुनने का विचार पुनः उसके मन में आया। लेखक के इसी प्रयास के दौरान उसकी टोपी में रखी चिट्ठियाँ कुएँ में जा गिरीं।

स्मृति पाठ में लेखक ने क्या काम किया जिससे वह भारी मुसीबत में फंस गए?

लेखक ने पूरे साहस व सूझ-बूझ के साथ कुएँ में नीचे उतरकर एकाग्रचित हो साँप की गतिविधियों को ध्यान में रखकर चिट्ठियाँ बाहर निकाल लीं। इस तरह हमें लेखक की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ उसके साहस, दृढ़ निश्चय, एकाग्रचिता व सूझ-बूझ की जानकारी भी मिलती है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग