लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं? - laipatop mein endroyad aip kaise chalaen?

आज का हमारा TopicComputer या Laptop मे Android App कैसे चलाये’ से जुड़ा है. एंड्राइड वर्ल्ड का सबसे popular mobile operating system है.अगर आपके पास computer या laptop नहीं है तो आप android mobile का ही use कर अपने सभी online work easily कर सकते है. क्युकी Android Mobile किसी भी मायने मे computer से कम नहीं है. Android Mobile की life app मे बस्ती है. क्युकि अगर एप्प नहीं होगी तो android mobile नहीं होगा. लेकिन हम आज आपको Computer या Laptop मे भी Andriod App चलना सीखये गे.


अगर आप Computer या Laptop मे Andriod App चलाना चाहते है तो आपको हमारी बताई सभी Tips&Trick को अच्छे से Follow करना होगा. Computer/Laptop मे Android App चलाने के लिए Android Emulator Software की जरुरत होती है. आज हम आपको Android Emulator Software की ही जानकारी दे रहे है.

Andriod Emulator Software क्या है ?

जब आप Android Emulator Software को computer मे download कर install करते है तो ये Software आपके computer मे App चलाने के लिए Positive Environment create करता है मतलब की ये Software एप्प के लिए basic platform provide कराता है. जिसकी मदद से App को run होने मे आसानी होती है. आप निचे दिए गए Top 5 Andriod Emulator Software का use कर आसानी से Computer,Laptop मे भी Andriod App का use कर सकते है.

1.     Bluestacks

Bluestacks Software Computer/Laptopमें android apps install करने के लिए सबसे best software है.इस software का use आप Window और Mac दोनों मे easily कर सकते हो. Bluestacks Software 99% apps को support करता है. Bluestacks Software users की संख्या world मे 120 millions+ है. Bluestacks Software फ्री और प्रीमियम दोनों version मे उपलब्ध है. अगर आप Bluestacks का premium version उसे करना चाहते है तो आपको प्रत्येक महीने 2$ invest करने होंगे. Bluestacks Software को install करने के लिए निचे दिए गए box पर click करे.

लिंक पर click करने के बाद bluestacks software को download करले

·        Bluestacks डाउनलोड होने के बाद ओपन करे.

·        Bluestacks ओपन करने के बाद आपके सामने window ओपन होगी. उसमे search box का use कर आप easily app search कर download कर सकते है.

·       अब आपको अपना gmail account ऐड करना है.

·        Gmail account ऐड करने के बाद आप ‘Lets Go’ बटन पर क्लिक करे.

·        Go button पर क्लिक करने के बाद आपकी bluestacks की सभी setting ok हो  जाती है.

·        अब आप किसी भी एप्प को google play store से download कर easily computer/laptop मे चला सकते है. 

2.Genymotion

     Genymotion bulestacks software के बाद सबसे ज्यादा use किया जानें वाला Android Emulator Software है. Genymotion software भी फ्री और पेड दोनों version मे उपलब्ध है.इस Software के कई special feature इस Software को unique और powerful software बनाते है.Genymotion Software को आप easily अपने Computer Laptop मे download कर सकते है. Genymotion Software के लिए आपको ज्यादा storage या hardware की जरुरत नहीं पड़ती है. अगर आपका computer/laptop old version है तो ये software आपके computer/laptop के लिए best रहेगा.

3.Andyroid

Andyroid Software के नाम से ही आपको पता लग जाता है की ये Software भी एक Android Emulator Software है. Andyroid Software एक latest software है जो की सभी window मे काम नहीं करता. Andyroid Software को डाउनलोड करने के लिए आपका Computer या Laptop window 7/8/8.1/10 पर ही operate होना चाहिए. क्युकी Andyroid Software को चलाने के लिए window 7/8/8.1/10 की जरुरत पड़ती है. इसsoftwareमे काफी सारे feature है जो Bluestacks, Genymotion Etc मे देख़ने को नहीं मिलते. साथ ही ये software सभी एप्प कोsupport करता है. Andyroid Software का use कर आपeasily किसी भी Aap को computer/laptop मे चला सकते है.

4. Windroy

Wndroy Software भी Computer/laptop मे android app चलाने के लिए use किया जाता है. आप आसानी से Windroy Software को गूगल से download कर सकते है और साथ ही आसानी से install कर use कर सकते है. Windroy Software Computer/laptop के old version मे भी use किया जा सकता है. इस software के lightweight होने के कारन जयादा strong hardware की भी जरुरत नहीं पड़ती. अगर आप Computer/laptop मे Android app चलाना चाहते है तो आपको इस software का use जरूर करना चाहिए.

5. Leapdroid

Leapdroid Software भी computer/laptop मे use किया जानें वाला Android Emulator Software है. आप इस software को गूगल से easily install कर computer/laptop मे android app का मजा ले सकते है.Leapdroid mainly Android Games को Computer/Laptop मे चलाने के लिए use किया जाता है.

Final Word.. 

आप इन top 5 Software का use कर आसानी से अपने computer/laptop मे Android Apps,Games,Messenger, etc का use कर सकते है. अगर आपको इन software को computer मे download करने मे problem आ रही है. तो आप कमेंट का use कर GyaniMaster Team से solution related discuss कर सकते है.


अगर आपको ‘Computer/laptop मे Android app कैसे चलाए’ जानकारी अच्छी लगी है तो आप please पोस्ट को जरूर शेयर करे और हमसे जुड़ने के लिए आप facebook Page पर like करना न भूले. साथ ही आप Twitter पर भी हमें follow कर सकते है. साथ ही Email Subscribe Box का भी use कर सकते है.

GyaniMaster.Com

एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं?

कंप्यूटर में एंड्राइड एप कैसे चलाये.
ब्लूस्टैक सॉफ्टवेर डाउनलोड करे ब्लूस्टैक सॉफ्टवेर डाउनलोड करे कंप्यूटर में इनस्टॉल करे ... .
जीमेल आईडी और पासवर्ड डाले भाषा इंग्लिश चुने और एरो पे क्लिक करे अब continue पे क्लिक करे ... .
अब एप का नाम सर्च करे और इंस्टाल करे एप्प का नाम सर्च बॉक्स में सर्च करे इनस्टॉल पे क्लिक करे.

लैपटॉप पर ऐप कैसे चलाएं?

कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं? यदि आपको अपने लैपटॉप कंप्यूटर में मोबाइल Apps को चलना है तो बिलकुल चला सकते है, इसके लिए आपको चाहिए एक फ्री सॉफ्टवेयर और उस सॉफ्टवेयर का नाम है BlueStacks इसको लैपटॉप कंप्यूटर पर इनस्टॉल करे जीमेल से लॉगिन करे बस एप इनस्टॉल करे।

किसी भी लैपटॉप में कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें?

लैपटॉप और कंप्यूटर में ऍप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप का इन्टरनेट कनेक्शन ऑन कर लें उसके बाद अपने लैपटॉप/कंप्यूटर पर microsoft store को सर्च करें इसके लिए windows बटन पर क्लिक करें अब ऊपर की तरफ सर्च कर लें microsoft store लिख कर अब आपके सामने microsoft store आजयेगा उस पर क्लिक कर के ओपन कर लें।

लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड किया जाता है?

Play Store Download For PC Windows 7, 8, 10.
इसके लिए सबसे पहले यंहा क्लिक करके Bluestacks की वेबसाइट पर जाए।.
Donwload Bluestacks पर क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और इनस्टॉल करे।.
फिर इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे और अपनी gmail id और password डालकर इसमे लॉगिन करे।.
उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग