चने के लड्डू कैसे बनते हैं

आज हम बिना मावा बिना चाशनी और बिना गैस जलाएं सिर्फ 5 मिनट में बनाएंगे इंस्टेंट लडडू। जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते है। इन लडडूओ को मैने भूने हुए चनो से बनाया है इसी वजह से ये लडडू बहुत ही जल्द बनकर तैयार हो जाते है और ना ही इन्हें बनाने के लिए ज्यादा ताम झाम की ज़रूरत पड़ती है। फटाफट से बनने वाले ये टेस्टी लडडू सभी को बहुत पसंद आते है।

आवश्यक सामग्री – ingredients for Bhune Chane ke laddu

  • भूने चने = एक कप, 100 ग्राम
  • चीनी पाउडर = आधा कप
  • देसी घी = एक टेबलस्पून
  • दूध = तीन टेबलस्पून

विधि – how to make Bhune Chane ke laddu

इंस्टेंट लडडू बनाने के लिए सबसे पहले भूने चने को मिक्सर जार में डालकर बारीक पीसकर पाउडर बना लें। अब इसमें बूरा डालकर चलाते हुए मिक्स कर लें। चने और बूरा दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें घी डालकर चलाते हुए मिला लें।

अब इसमें तीन टेबलस्पून दूध डालकर चलाते हुए सॉफ्ट डो बना लें। लडडू बनने के लिए अब हमारा मिश्रण बनकर तैयार है अब इसमें से थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर लडडू बना लें। लडडू आप अपने हिसाब से छोटा या बड़ा बना सकते है।

अब से जब भी आपका कुछ मीठा खाने का मन करें तो झट से बनाएं ये मज़ेदार लडडू इन लडडूओ को बनाने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है।

स्वीट में झट से बनने वाली ये एक बहुत ही बेस्ट रेसिपी है जो सभी को बहुत पसंद आएगी है।

  • Moong Dal Premix Recipe
  • Parle g Biscuit ke Laddu

Prep Time3 mins

Cook Time4 mins

Course: Dessert Recipe

Cuisine: Indian

Keyword: Besan Laddu Recipe, Dry Fruits ke Laddu, Laddu Recipe, Nariyal ke Laddu Recipe

Servings: 3 people

सर्दियों के लिए बेहद लाभदायक भुने चने के लड्डू

सर्दियाँ आते ही बस मन करने लग जाता है कि कोई गर्म गर्म चीज़ खाने का या फिर ऎसी चीजें खाने का जिसकी तासीर गर्म हो जिससे कि शरीर को सर्दी लगने से बचाया जा सके.वैसे यही कहा जाता है कि सर्दियों का मौसम खाने के लिए बेहद अच्छा मौसम होता है हम बिना किसी परेशानी के विभिन्न प्रकार की व गर्म चीजें खा पाते हैं इस मौसम में व हमारे पास खाने में बहुत वैरायटी भी होती है जैसे कि गाजर का हलवा,ड्राइ फ्रूटस‌,गरमा गर्म छवारों का कड़ा हुआ दूध,सब्जियों में सरसों का साग व मक्की की रोटी इत्यादि यह सब चीजें सर्दियों में सभी लोगों को बेहद पसंद आती है।

तो आइए आज हम एक और नयी चीज़ अपनी सर्दियों के मैन्यु में शामिल करते हैं जोकि मीठी होने के साथ साथ ठंड से बचने के लिए बेहद लाभदायक है व जिसे बच्चों ‌के साथ साथ बड़े-बूढ़े भी‌ खुशी से खाना चाहेंगे।जिसका नाम है भुने चने के लड्डू।

यह लड्डू घर पर बनाना बेहद ही आसान‌ है व इनको बनाने में समय भी कम‌ लगता है,तो आइए जानते है इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री व बनाने का तरीका। 

लड्डू बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री:-

250 ग्राम भुने चने छिलके वाले (अगर बिना छिलके वाले लेना चाहे तो वह भी ले सकते हैं।)

250 ग्राम चीनी का भूरा

200 -250 ग्राम देसी घी

200 ग्राम सूखे बादाम

बनाने की विधि:- सबसे पहले मिक्सी में भुने हुए चने बारीक पीस ले व एक छननी में छान ले ताकि चने के वह छिलके जोकि सही प्रकार से पीस नही पाए वह अलग हो जाए जिससे कि लड्डू खाते समय चने के छिलके गले में न अटके व अगर आपने बिना छिलके वाले चने लिए है‌ तो छानने की कोई आवश्यकता नही रहेगी। इसके पश्चात इसी तरह बादामों को भी पीस ले व एक परात में पीसे हुए चने, बादाम व चीनी के भूरे को‌ मिला कर अच्छे से मिक्स कर ले। अब एक कड़ाही में घी गर्म करे व गर्म किए गये घी को‌ बादाम,चने व भूरे के मिश्रण में डाल दे व थोड़ा ठंडा होने के पश्चात अच्छे से हाथों से मिक्स करे अगर यह मिश्रण बनाते समय आपको घी कम‌ लगे तो आप और घी भी डाल‌ सकते हैं लेकिन जरुरत से ज्यादा व जरूरत से कम घी आपके द्वारा बनाये जाने वाले लड्डू को बनने से पहले ही तोड़ सकते हैं इसलिए इस बात का अवश्य ध्यान रखे.

मिश्रण के थोड़ा ठंडा होने के पश्चात अब बारी है‌ हाथों से लड्डू बनाने की.थोड़ा सा मिश्रण हाथों में लेकर हम दोनों हाथों में घुमाते हुए लड्डू की शेप देंगे व इसी प्रकार हम‌ सारे मिश्रण के लड्डू बनाकर एक डिब्बे में रखेंगे। कुछ समय पश्चात हम‌ देखेगे कि लड्डू ठंडे होकर थोड़े जम गये हैं व खाने को तैयार है। तो आज ही यह लड्डू अपने घर पर अवश्य बनाए व इन स्वादिष्ट व पौष्टिक लड्डूओ का इन सर्दी में आनंद अवश्य ले।

पसंद आए तो लाइक व कमेंट अवश्य कीजिएगा…..धन्यवाद ।

मोना कपूर

डिस्क्लेमर: इस पोस्ट में व्यक्त की गई राय लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। जरूरी नहीं कि वे विचार या राय Momspresso.com के विचारों को प्रतिबिंबित करते हों .कोई भी चूक या त्रुटियां लेखक की हैं और मॉम्सप्रेस्सो की उसके लिए कोई दायित्व या जिम्मेदारी नहीं है ।

Published:Nov 20, 2017

  • कुकिंग टिप्स
  • हेल्दी रेसिपी
  • फैमिली ईटिंग
  • सलाह
  • हिन्दी

Toplist

नवीनतम लेख

टैग