आकाशगंगा m31 - aakaashaganga m31

गैजेट डेस्क. सैमसंग अपनी ऑनलाइन सेल होने वाली गैलेक्सी M सीरीज के M31 स्मार्टफोन की आज पहली सेल करेगी। ये सेल 12pm पर अमेजन इंडिया और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट दोनों पर शुरू होगी। फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी है। फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है। इसे दो स्टोरेज वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?

फोन का बॉक्स व्हाइट कलर का है। जिसके ऊपर और साइड में सैमसंग की ब्रांडिंग और स्मार्टफोन का मॉडल नंबर लिखा है। बॉक्स खोलेने पर सबसे पहले एक सेक्शन निकलता है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल और सिम ट्रे टूल दिया है। इसके ठीक नीचे हैंडसेट रखा है। बॉक्स में सैमसंग का 15 वॉट वाला सुपरफास्ट चार्जर, USB C-टाइप केबल दी है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स की दी हैं। फोन में ऊपर की तरफ सेकंडरी माइक्रोफोन दिया है। फोन के लेफ्ट साइड में ट्रिपल स्लॉट वाली हाईब्रिड सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ प्राइमरी माइक्रोफोन, C-टाइप पोर्ट, 3.5mm फीमेल पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है। फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट पर क्वाड कैमरा एक सेक्शन के अंदर ससेटअप किया गया है। कैमरा की LED लाइट भी इसी सेक्शन में दी है।

3. फोन का डिस्प्ले

इसमें 6.4-इंच का सुपर एमोलेड कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। जो 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। वहीं, पिक्सल पर इंच डेनसिटी 411 ppi है। स्क्रैच और डेमेज होने से बचाने के लिए स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी

इसमें एक्सीनोस 9611 ऑक्टा-कोर (4x2.3 GHz कोरटेक्स-A73 एंड 4x1.7 GHz कोरटेक्स-A53) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU माली-G72 MP3 है। फोन दो वैरिएंट में आएगा है। जिसमें 64GB स्टोरेज + 6GB रैम और 128GB स्टोरेज + 6GB रैम दी है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया है।

5. कैमरे में कितना दम?

गौरव चौधरी के मुताबिक इस फोन के कैमरा में फोटो और वीडियो के लिए कई फीचर्स मिलेंगे। फ्रंट और रियर दोनों कैमरा से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया है। 64 मेगापिक्सल (f/1.8) 26mm वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल (f/2.2) 25mm मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल (f/2.2) डेप्थ लेंस दिया है। इसके साथ पावरफुल LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा जैसे फीचर्स दिए हैं। सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल (f/2.0) वाइड लेंस दिया है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

ओएस : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। जो कंपनी के वन यूआई 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। इसमें कस्टमाइज से जुड़े कई फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी : फोन का सबसे बेस्ट पार्ट 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 2 दिन का बैकअप देती है। हालांकि, इतनी पावरफुल बैटरी के साथ 15 वॉट का ही चार्जर मिल रहा है। इसके और ज्यादा कैपेसिटी वाला किया जा सकता था।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

कनेक्टिविटी : फोन 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB C-टाइप पोर्ट, FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं।

सिक्योरिटी : फोन के बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो तेजी से काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय

सैमसंग का गैलेक्सी M31 कम कीमत में पावरपैक स्मार्टफोन है। यदि आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश है जिसे बार-बार चार्ज करने का झंझट नहीं हो। साथ ही, फोन से बेहतर फोटोग्राफी कर पाएं। तब ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है।

गैजेट डेस्क. सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज का M31 स्मार्टफोन 25 फरवरी को लॉन्च करेगी। अमेजन इंडिया पर इसका टीजर भी आ चुका है। ऐसे में अब इस फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी आने लगी है। ऐसा माना जा जा रहा है कि इस फोन में एल आकार में रियर क्वाड कैमरा सेटअप होगा। वहीं, बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसमें वॉटरड्रॉप डिस्प्ले मिल सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी M31 की संभावित कीमत
टिप्सटर सुधांशु अंबोरे ने अपने ट्विटर हैंडल पर गैलेक्सी M31 की कीमत करीब 15,000 रुपए बताई है। उनके मुताबिक फोन को ब्लू, ब्लैक और रेड कलर वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें क्वाड कैमरा सेटअप और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। वॉल्यूम बटन और पावर लॉक/अनलॉक बटन फोन के राइट साइड में होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी M31 के संभावित स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.4-इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले मिलेगा, जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल होगा। फोन में एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर और 6GB रैम मिल सकती है। वहीं, फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB होगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा पाएंगे। फोन को चार कॉम्बिनेशन 4GB+64GB, 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया जा सकता है।

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें एक लेंस 64-मेगापिक्सल (f/1.8 अपरचर), दूसरा लेंस 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल (f/2.2 अपरचर), तीसरा लेंस 5-मेगापिक्सल डेप्थ (f/2.2 अपरचर) और आखिरी लेंस 5-मेगापिक्सल मैक्रो (f/2.4 अपरचर) के साथ आएगा। इन्हें L के डिजाइन में सेटअप किया गया है। सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल (f/2.0 अपरचर) कैमरा मिलेगा।

फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। ये स्मार्टफोन 15 वॉट की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगा। इसका डायमेंशन 159.2x75.1x8.9mm और वजन 191 ग्राम होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन का लॉन्चिंग इवेंट 25 फरवरी को 1PM पर होगा। वहीं, इस अमेजन इंडिया और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से सेल किया जाएगा। इसमें एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।

सैमसंग M31 का कितना रेट है?

Samsung Galaxy M31: कीमत व ऑफर्स सैमसंग गैलेक्सी एम31 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन पर 14,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

गैलेक्सी ए 13 कितने का है?

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G supported by device (network not rolled-out in India), 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। सैमसंग गैलेक्सी A13 5G की भारत में कीमत 18790 है।

गैलेक्सी M31s कब लॉन्च हुआ?

सैमसंग ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31एस (Samsung Galaxy M31s) की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को भारत में 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।

सैमसंग M51 की क्या रेट है?

Samsung Galaxy M51 की कीमत इस बार 3,000 रुपये घटी है। अब इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग