आईपीएल के सबसे सफल कप्तान कौन है? - aaeepeeel ke sabase saphal kaptaan kaun hai?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरुआत होने जा रही है और 26 मार्च को पहला मैच खेला जाना है. वॉनखेड़े स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है. एक बार फिर टीमों के बीच आर-पार की लड़ाई होगी और नज़र कप्तानों पर होगी. 

इस बार कई टीमें ऐसी हैं, जिनके कप्तान नए हैं. लेकिन अगर आईपीएल इतिहास पर नज़र डालें तो महेंद्र सिंह धोनी ही सबसे सफल कप्तान हैं. आंकड़े उनके पक्ष में हैं, उन्होंने ही सबसे ज्यादा मैच में अपनी टीम की कमान संभाली है. 

क्लिक करें: हिन्दी में जानें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, कब कहां पर होंगे मैच 

IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान (जीत के हिसाब से)

•    एमएस धोनी-

कुल मैच 204, जीत 121, हार 82, जीत प्रतिशत 59.60 (चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स)
•    रोहित शर्मा- कुल मैच 129, जीत 75, हार 50, जीत प्रतिशत 59.68 (मुंबई इंडियंस)
•    गौतम गंभीर- कुल मैच 129, जीत 71, हार 57, जीत प्रतिशत 55.42 (दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स)
•    विराट कोहली- कुल मैच 140, जीत 64, हार 69, जीत प्रतिशत 55.42 (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
•    एडम गिलक्रिस्ट- कुल मैच 74, जीत 35, हार 39, जीत प्रतिशत 47.29 (डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद)

आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान

रोहित शर्मा-

5 (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)
एमएस धोनी- 4 (2010, 2011, 2018, 2021)
गौतम गंभीर- 2 (2012, 2014)
शेन वॉर्न- 1 (2008)
एडम गिलक्रिस्ट- 1 (2009)
डेविड वॉर्नर- 1 (2016)

आईपीएल 2022 में टीमों के कप्तान कौन?

इस बार दो टीमें नई जुड़ी हैं, ऐसे में आईपीएल ज्यादा रोमांचक होगा. गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या, लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस, कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना कप्ताननियुक्त किया है. बाकी टीमों के पुराने ही कप्तान हैं, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी, मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन हैं.

ये भी पढ़ें

  • जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन की न्यूजीलैंड में मस्ती, शेयर की Photos
  • साक्षी-जीवा से लेकर पंत-सचिन तक, IPL से पहले दिखा होली का ऐसा खुमार

आईपीएल में सबसे अच्छा कप्तान कौन है?

महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल का सबसे बेहतरीन कप्तान माना जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार चैंपियन बनाया. एमएस धोनी ने अबतक आईपीएल में सबसे अधिक 204 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.

आईपीएल का सबसे सफल टीम कौन है?

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. दुनिया हिला देने का दम भरने वाली इस टीम ने अब तक 5 बार खिताब जीता है. यानी 5 बार वो IPL चैंपयन बनीं है.

आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान कौन थे?

हार्दिक से पहले, शेन वॉर्न और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले ही सीजन में इतिहास रचते हुए खिताब जीत लिया।

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन सी है?

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है. अगर टूर्नामेंट के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस टीम ने अब तक सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. इसके साथ-साथ मुंबई मैच विनिंग पर्सेंटेज के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. मुंबई ने इस टूर्नामेंट में अब तक 217 मैच खेले हैं और इस दौरान 125 मैचों में जीत हासिल की है.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग