12वीं आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं in english - 12veen aarts mein kaun-kaun se sabjekt hote hain in ainglish

12वी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ? Class 12th Subject List

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के आर्टिकल में। कैसे है आपलोग ?

आज का हमारा आर्टिकल बहुत ही खास है। खास करके उन विद्यार्थियों के लिए जो कक्षा 11वी के बाद 12वी में जाएंगे या जाने वाले हैं।

आज हम साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स स्ट्रीम के उन विषयों के विषय में चर्चा करेंगे, जिन विषयों को कक्षा 12वीं में पढ़ाया जाता है।उन विषयों में क्या-क्या पढ़ाया जाता है, इन सारी बातों को हम आज के हमारे इस ब्लॉक में शेयर वाले हैं।

आइए विस्तार से जानते हैं-

  • 12वी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है – Arts Stream
    • Class 12th Main subjects of Arts Stream- 12वी आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?
    • Class 12th Main subjects of Commerce – 12वी कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?
    • Class 12th Main subjects of Science – 12वी साइंस  सब्जेक्ट
  • Conclusion – 12th सब्जेक्ट

12वी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है – Arts Stream

सबसे पहले हम बात करेंगे आर्ट्स स्ट्रीम की। लोग सोचते हैं कि आर्ट्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो पढ़ाई लिखाई में कमजोर होते हैं। आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत है क्योंकि कोई भी स्ट्रीम यह नहीं बताता कि आप पढ़ाई में अच्छे हैं या बुरे।

हर व्यक्ति की अपनी-अपनी रुचि होती हैं और वह अपनी रूचि के अनुसार साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स स्ट्रीम को चुनते हैं।

अब हम जानते है कि क्लास 12th आर्ट्स स्ट्रीम में कौन-से सब्जेक्ट होते है ?

Class 12th Main subjects of Arts Stream- 12वी आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

भाषा 1(Language-1) अंग्रेजी

अंग्रेजी विषय में कहानियां,कविताएं,नाटक, एकांकी एवं थोड़ा सा व्याकरण का भाग शामिल होता है। कक्षा बारहवीं का अंग्रेजी थोड़ा सा आसान ही होता है क्योंकि इसमें व्याकरण का जो भाग होता है वह आसान ही होता है।

भाषा 2 (Language-2)-हिंदी/संस्कृत/बंगाली/नेपाली

यह विषय भी एक साहित्य का विषय है और इसमें कहानियां, नाटक, एकांकी, कविताएं एवं व्याकरण के कुछ भाग शामिल होते हैं।

इतिहास (History)

जो लोग कक्षा बारहवीं के बाद एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस या यूपीएससी जैसे परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं उनके लिए इतिहास का विषय बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

कक्षा 12वीं में जो भी इतिहास पढ़ाया जाता है वह आगे की परीक्षाओं में बहुत काम आता है। ज्यादातर परीक्षाओं में मॉडर्न हिस्ट्री, वर्ल्ड हिस्ट्री एवं इंडियन हिस्ट्री से संबंधित प्रश्न आते हैं।

कक्षा 12वीं में बहुत से बोर्ड ऐसे होते हैं जहां पर यह तीनों विषय थोड़ा-थोड़ा करके पढ़ाया जाता है।

अर्थशास्‍त्र (Economics)

अर्थशास्त्र एक ऐसा महत्वपूर्ण विषय है जिसे लेकर भले ही कोई पढ़े या ना पढ़े लेकिन हर एक व्यक्ति के जीवन में अर्थशास्त्र का बहुत बड़ा महत्व है।

खरीदारी, महंगाई, पैसों की कीमत, बैंकिंग, रिजर्व बैंक इत्यादि कैसे क्या कार्य करता है नहीं पता इन सब की जानकारी अर्थशास्त्र केकारण मिलती है।

अगर कोई आगे चलकर एक अच्छा अर्थशास्त्री बनता है तो वह अपने जीवन में रिजर्व बैंक का गवर्नर भी बन सकता है।

भूगोल (Geography)

भूगोल ऐसा विषय है जिसमें हमारी पृथ्वी, भूमि, तापमान, प्रकृति की संरचना इत्यादि जानकारी प्राप्त होती है। आम शब्दों में कहा जाए तो संपूर्ण पृथ्वी की पढ़ाई भूगोल विषय में की जाती हैं।

समाजशास्त्र (Sociology)

समाज जाने वह स्थान जहां पर मनुष्य रहता है। मनुष्य के समाज का अध्ययन है समाजशास्त्र कहलाता है।

मनुष्य समाज के लोगों से कैसा संबंध रखता है , कैसे समाज का गठन करता है इन सब का अध्ययन समाजशास्त्र के माध्यम से किया जाता है।

राजनीति विज्ञान (Political Science) – 

राजनीति विज्ञान जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस विषय में आपको राजनीती के बारे में जानकारी दी जाती है, आपको देश-विदेश क राजनीतिज्ञों के बारे में पढने को मिलता है |

शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा (Physical Education)

खेलकूद हम सभी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। यदि कोई विद्यार्थी खेलकूद में ज्यादा रुचि लेता है और वह आगे चलकर एक अच्छा खिलाडी या कोच बनना चाहता है, तो उसके लिए बहुत विषय महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

नोट -इसके अलावा और भी कुछ ऑप्शनल सब्जेक्ट होते है जैसे कि पेंटिंग,Phychology, Dance, Music, Yoga, Sociology etc.

इसे भी पढ़े – बीए क्या है पूरी जानकारी |

इसे भी पढ़े – 12 आर्ट्स के बाद क्या करें ?

हमने ये जान लिए कि क्लास 12th आर्ट्स में कौनसे सब्जेक्ट होते है अब हम जानेंगे कि क्लास 12th कॉमर्स में कौनसे सब्जेक्ट होते है |

Class 12th me konse subjects hote hai

Class 12th Main subjects of Commerce – 12वी कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

अकाउंटेंसी (Accountancy)

फाइनेंश मैनेजमेंट करना एवं एक एक करके हिसाब रखना अकाउंट सीखाता है।

किसी भी खाता चाहे वह बैंक का हो, दुकान का हो, व्यवसाय का हो हर एक चीज का लेखा-जोखा रखना अकाउंट सीखाता है। जो लोग बैंकिंग में जाना चाहते हैं, उनके लिए यह विषय बहुत जरूरी है।

बिजनेस स्टडीज (Business Studies)

भिन्न तरीके के व्यवसाय का रास्ता बताने का कार्य करता है यह बिजनेस स्टडीज

बीपीओ, मार्केटिंग, स्टॉक एक्सचेंज, बैंकिंग सेक्टर इत्यादि जगत को अपना कार्य क्षेत्र जो बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण विषय है।

इकोनॉमिक्स (Economics)

इकोनॉमिक्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमे हम अपनी अर्थ व्यवस्था को समझते है और सीखते है |

मैथमैटिक्स (Mathematics) –

मैथमैटिक्स में संकल्पना, अंकन, क्रम, समानता, मैट्रिक्स के प्रकार, शून्य और पहचान मैट्रिक्स, एक मैट्रिक्स का स्थानांतरण, सममित और तिरछा सममित मैट्रिक्स इत्यादि मैथ का हिस्सा होता है।

इसे भी पढ़े – बी.कॉम क्या होता है? बीकॉम कि फीस ?

इसे भी पढ़े – कॉमर्स स्टूडेंट्स 12वीं के बाद क्या करें ?

क्लास 12th कॉमर्स सब्जेक्ट जानने के बाद अब बारी आती है ये जानने की कि क्लास 12th साइंस में कौनसे सब्जेक्ट होते है

Class 12th Main subjects of Science – 12वी साइंस  सब्जेक्ट

बायोलॉजी  (Biology) –

जो छात्र मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने कि सोच रहे है, तो उन्हें बायोलॉजी सब्जेक्ट ही पढना होगा

बायोलॉजी एमबीबीएस छात्रों के लिए, पशु डॉक्टर्स के लिए, आयुर्वेदा, मेडिसिन सर्जरी के लिए, डेंटल सर्जरी के लिए, फार्मेसी इत्यादि क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय हैं।

12वीं कक्षा में जीवों में प्रजनन, फूलों के पौधों में यौन प्रजनन (जन्म), मानव प्रजनन(जन्म),प्रजनन स्वास्थ्य, वंशानुक्रम और भिन्नता के सिद्धांत,विरासत का आणविक आधार एवं विकास जैसे विषय को पढ़ाया जाता है।

फिजिक्स (Physics)-

फिजिक्स जिसे भौतिक विज्ञान भी कहा जाता है। फिजिक्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमे हमे  यह समझते है कि हमारे चारो तरफ जो वस्तुएं है, वो किस तरह काम करती है |

12वीं के फिजिक्स का सिलेबस छात्रों में वैचारिक क्षमता विकसित करता है और उन्हें भौतिकी और अन्य विषयों के बीच संबंधों को पहचानने और उनकी सराहना करने की अनुमति देता है।

केमिस्ट्री (Chemistry) –

केमिस्ट्री जिसे रसायन विज्ञान भी कहा जाता है। केमिस्ट्री रासायनिक अभिक्रियाओ के बारे में सीखते है और समझते है |

कंप्यूटर साइंस – 

कंप्यूटर से जुड़ी सभी बातें कंप्यूटर साइंस में पढ़ाया जाता है जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, पाइथन, जावा किसी भी प्रोग्राम का कार्य कैसे होता है। स्टेप बाय स्टेप सब कुछ बताया जाता है

एक तरह से कहां जाए तो संपूर्ण कंप्यूटर से जुड़े सभी विषयों को कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत पढ़ाया जाता है।

इसे भी पढ़े – बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

इसे भी पढ़े – 12th साइंस के बाद क्या करें ? ऐसे करियर जिसमे सैलरी बहुत ज्यादा है |

आगे चलकर कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी भी डेटाबेस के एडमिनिस्ट्रेटर बन सकते हैं, मल्टीमीडिया प्रोग्राम बना सकते हैं, किसी भी गेम को डेवेलप करने वाले डेवलपर बन सकते हैं, राइटिंग क्षेत्र में जा सकते हैं, साइबर सिक्योरिटी कंसलटेंट बन सकते हैं क्षेत्र में भी कंसलटेंट बनकर कार्य कर सकते हैं।

Conclusion – 12th सब्जेक्ट

तो दोस्तों हमने “12वी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?” इस आर्टिकल में जाना 12th सब्जेक्ट के बारे में, 

मैंने आपको 12th आर्ट्स सब्जेक्ट्स, 12th कॉमर्स सब्जेक्ट और 12th साइंस सब्जेक्ट के बारे में बताया |

मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा , आप कमेंट में बताइए कि आप कौन-सी स्ट्रीम लेंगे,

हमारे होम पेज पर जाएँ वहां आपको बहुत से आर्टिकल मिलेंगे जिससे आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा |

आप सभी ने इस आर्टिकल को पढ़ा , आपका धन्यवाद

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

पॉलिटिकल साइंस बीए में arts stream के सबसे लोकप्रिय विषयों में से एक होता है। B.a. में दाखिला लेने वाले बहुत सारे छात्र पहले पॉलिटिकल साइंस को ही चुनते हैं, जिन छात्रों की राजनीति में रुचि होती है उनके लिए यह एक रोचक विषय रहता है। Political science में राजनीति और उससे जुड़े सभी जरूरी चीजों को पढ़ाया जाता है।

Arts में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

इतिहास इतिहास आर्ट्स सब्जेक्ट में से एक है, यह प्रागितिहास (Prehistory) से वर्तमान समय तक मानव सभ्यता के विकास को सिखाता है। ... .
अर्थशास्त्र ... .
भूगोल ... .
राजनीतिक विज्ञान ... .
अंग्रेजी ... .
मनोविज्ञान ... .
समाजशास्त्र ... .
दर्शनशास्त्र (फिलोसोफी).

आर्ट सब्जेक्ट से हम क्या क्या बन सकते हैं?

Courses Options After 12th : अगर आर्ट्स से की है 12वीं तो इन Courses में ले सकते है दाखिला.
बैचेलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस 12वीं करने के बाद ये डिग्री कोर्स किय जा सकता है। ... .
बीए इन आर्ट्स ... .
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) ... .
बैचलर ऑफ डिजाइन (एनीमेशन) ... .
बीए एलएलबी ... .
बैचलर ऑफ साइंस (होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल) ... .
बैचलर इन जर्नलिज्म.

इंटर में आर्ट्स में कौन कौन सा सब्जेक्ट आता है?

Class 12th Main subjects of Arts Stream- 12वी आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?.
भाषा 1(Language-1) –अंग्रेजी – ... .
भाषा 2 (Language-2)-हिंदी/संस्कृत/बंगाली/नेपाली ... .
अर्थशास्‍त्र (Economics) – ... .
समाजशास्त्र (Sociology) – ... .
राजनीति विज्ञान (Political Science) – ... .
शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा (Physical Education) –.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग